
crime : उधार में सामान नहीं देने पर दुकानदार का कान चबाया
जयपुर
अलमारी का लाॅक सही करने आए कुछ युवकों ने लाॅक सही किया और उसक बाद लाॅकर तक जा पहुंचे। लाॅकर में रखा करीब तीन से चार लाख रुपए का सोना पार किया और यह कहते हुए निकल गए कि चाबियां कम पड गई हैं।
सिर्फ एक घंटे मे अन्य चाबियों के साथ लौट रहे हैं। उनके जाने के बाद भेद खुला तो परिवार पुलिस के पास दौड़ा और केस दर्ज कराया। मामले की जांच सांगानेर पुलिस कर रही है। पुलिस ने बताया कि कल्याण नगर मे ंरहने वाले प्रहलाद मीणा के घर यह वारदात हुई। वे काम पर थे और पीछे घर में पत्नी और बेटी मौजूद थे। अलमारी का खराब लाॅक कई दिनों से सही कराने की प्लानिंग चल रही थी। इसी दौरान काॅलोनी से दो युवक गुजरे जो लाॅक सही कर सकते थे।
पत्नी ने दोनो को अलमारी दिखाई और खराब लाॅक के बारे में बताया। लाॅक सही करने आए दोनो लड़कों में से एक ने पत्नी और बेटी का ध्यान बंटाया और दूसरे ने लाॅकर खोल लिया। उसमें रखे सोने के चैन, हार, अंगूठियां, झुमकियां और अन्य जेवर जिसकी कीमत करीब तीन से चार लाख रुपए थी। ये जेवर चुरा लिए और फिर फरार हो गए। उनके जाने के बाद उनकी तलाश पूरी काॅलोनी में की गई लेकिन वे नहीं मिले।
Published on:
30 Jun 2021 10:18 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
