
जयपुर
दलालों के जरिए रिश्वत लेने एक और मामला सामने आया है। जयपुर के एक हैड कांस्टेबल के लिए रिश्वत ले रहे दलाल को जयपुर की एसीबी टीम ने अजमेर में पकडा है। बुधवार सवेरे इसकी सूचना एसीबी को मिली थी। दिन में मामले का सत्यापन किया गया और देर रात दलाल को ट्रेप कर लिया गया। जिस हैड कांस्टेबल के लए रिश्वत ली गई है वह तरक्की पाकर एएसआई हो गया है और जोधपुर में ट्रेनिंग कर रहा है। लेकिन अब उसका फोन बंद है और ट्रेनिंग सेंटर से भी वह गायब है। जोधपुर मंे उसके बारे मंे सूचना दे दी गई है।
केस सैटल करने की एवज में दस हजार लिए थे दलाल ने
एसीबी अफसरों ने बताया कि रामगंज थाने के हैड कांस्टेल सुनील के लिए अजमेर में अमित उर्फ दीपक ने रिश्वत ली थी। बताया जा रहा है कि दीपक जयपुर से ही गया था रिश्वत लेने के लिए और उसे सुनील ने ही भेजा था। जिस व्यक्ति से रिश्वत ली गई उसकी जानकारी एसीबी ने गोपनीय रखी है। एसीबी ने बताया कि पीडित का कोई कसे रामगंज थाने में कुछ समय पहले दर्ज हुआ था। उसे सैटल करने की एवज में यह रकम मांगी गई थी। पीडित ने एसीबी को बताया कि पहले भी दो बार रिश्वत ले चुका है और दोनो बार ही यही कहा था कि अब केस सैटल करा दूंगा। लेकिन दोनो बार ही केस सैटल नहीं हुआ उल्टे तीसरी बार रिश्वत लेने आ गया।
Published on:
22 Jul 2021 12:26 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
