
पुलिस के सामने मासूमों ने खोली पिता की पोल, बोले- पापा ने मम्मी को इतना पीटा करने लगी उल्टियां और फिर..
जयपुर
मानसरोवर पुलिस ने 18 साल आदित्य जैन की शिकायत पर लूट , मारपीट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोपी एक नकाबपोश बदमाश है जो वारदात के बाद से फरार है।
इस घटना में घायल आदित्य के पिता अस्पताल में भर्ती हैं। मानसरोवर पुलिस केस की जांच कर रही हैं। पुलिस ने बताया कि वरुण पथ पर रहने वाले आदित्य जैन अपने पिता अरविंद कुमार जैन के साथ रात को अपनी दुकान से घर लौट रहे थे। स्कूटर पर आदित्य पीछे बैठा था और उसके पास रुपयों से भरा हुआ बैग था। स्कूटर उसके पिता अरविंद कुमार चला रहे थे।
इसी दौरान दीपशिक्षा काॅलेज के नजदीक मोड पर जब स्कूटर धीरे किया तो वहां पहले से ही खड़ा एक बदमाश सामने आ गया। उसने चेहरे पर नकाब पहना था। उसने पहले तो पिता के सिर में डंडा मारा और उसके बाद बैग छीनने के लिए आदित्य को भी धक्का मारा। लेकिन आदित्य ने बैग नहीं छोड़ा। उसने चीख पुकार मचा दी, जिससे बदमाश वहां से भाग गया।
बाद में आदित्य अपने पिता को लेकर अस्पताल पहुंचा और अस्पताल में भर्ती कराया। उसके बाद अपने परिवार के सदस्यों को फोन कर सूचना दी। आदित्य के पिता अस्पताल में भर्ती हैं। बेटे ने मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर इस मामले की जांच शुरु कर दी है। पुलिस ने बताया कि रात के समय आसपास लगे सीसी कैमरों मंे फुटेज भी साफ नहीं आ रही है। उन लोगों के बारे में पडताल की जा रही है जिनका किसी भी कारण से जैन परिवार से किसी तरह का विवाद या रंजिश चल रही है।
Published on:
16 Feb 2022 02:03 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
