26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस कमिश्नर की पहल: रात में कौन अधिकारी ड्यूटी पर है, उसके नाम व मोबाइल नंबर होंगे सार्वजनिक

देर रात अपराध होने व संकट में फंसने पर कन्ट्रोल रूम नंबर 100 व 112 नहीं मिलने पर इन अधिकारियों से कर सकेंगे संपर्क, प्रतिदिन सोशल मीडिया पर अपलोड होंगे अधिकारियों के नाम व मोबाइल नंबर

less than 1 minute read
Google source verification
jaipur police commissioner

पुलिस कमिश्नर की पहल: रात में कौन अधिकारी ड्यूटी पर है, उसके नाम व मोबाइल नंबर होंगे सार्वजनिक

जयपुर. जयपुर पुलिस ने कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने देर रात को अपराध होने और संकट में फंसे लोगों के पास तुरंत मदद पहुंचाने के लिए प्रतिदिन रात्रिकालीन ड्यूटी अधिकारियों के नाम व मोबाइल नंबर सार्वजनिक करने के निर्देश दिए हैं। अब पुलिस कन्ट्रोल रूम नंबर 100 व 112 पर संपर्क नहीं होने पर पीडि़त लोग रात्रिकालीन ड्यूटी अधिकारी से संपर्क कर सूचना दे सकेंगे। ड्यूटी अधिकारी की जिम्मेदारी होगी कि वे पीडि़त को तुरंत राहत पहुंचाए।

अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर कैलाश चन्द्र बिश्नोई ने बताया कि प्रतिदिन रात्रि में एक डीसीपी निगरानी अधिकारी पर होता है, जबकि सहायक निगरानी अधिकारी एक एडिशनल डीसीपी रहता है। इसके अलावा जयपुर पूर्व, पश्चिम, उत्तर व दक्षिण में एक-एक एसीपी रात्रि ड्यूटी अधिकारी होते हैं। क्षेत्र के मुताबिक रात्रि ड्यूटी अधिकारी से पीडि़त लोग संपर्क कर सकते हैं।

सुनवाई नहीं होने पर डीसीपी व एडिशनल डीसीपी से संपर्क कर सकते हैं। गौर करने वाली बात है कि पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने पहली बार आमजन की सुविधा के लिए यह व्यवस्था चालू की है। इसके चलते लोगों को रात्रि में भटकना नहीं पड़ेगा।

यहां देख सकते हैं रोज रात्रि ड्यूटी अधिकारी का नाम व नंबर

पुलिस कन्ट्रोल रूम रोज शाम 6 बजे रात्रि ड्यूटी अधिकारी का नाम व मोबाइल नंबर पुलिस की बेवसाइट व सभी प्रकार के सोशल मीडिया अकाउंट (फेसबुक, इंस्टाग्राम व ट्विटर) पर अपलोड करना होगा।