12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Operation Clean Bold: जयपुर पुलिस की एक दिन में वाहन चोरों के 919 ठिकानों पर दबिश, 253 गिरफ्तार

जयपुर कमिश्नरेट पुलिस की कार्रवाई, वाहन चोरों के 919 ठिकानों पर पुलिस की दबिश, 313 पकड़े, जिनमें 253 गिरफ्तार

less than 1 minute read
Google source verification
Operation Clean Bold

Operation Clean Bold: जयपुर पुलिस की एक दिन में वाहन चोरों के 919 ठिकानों पर दबिश, 253 गिरफ्तार

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट पुलिस ने सोमवार तड़के वाहन चोरों के 919 ठिकानों पर दबिश देकर 253 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया कि शहर में वाहन चोरी करने वाले 919 वाहन चोरों को चिह्नित किया गया। इनमें 34 वाहन चोर जेल में बंद थे और शेष की तलाश में एक साथ दबिश दी गई।

वाहन चोरी में चालानशुदा 313 लोगों को पकड़ा और पड़ताल के बाद 253 को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में 240 को शांति भंग में, धारा 110 सीआरपीसी में 9 को, धारा 107/116 सीआरपीसी में 4 को और स्थाई वारंटी में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। 2 प्रकरण भी दर्ज किए और दस्तावेज नहीं मिलने पर 8 वाहन जब्त किए।

चारों जिले में यह रही स्थिति

कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया कि 5 डीसीपी, 9 एडिशनल डीसीपी, 22 एसीपी, 67 निरीक्षक व करीब तीन हजार हैड कांस्टेबल व कांस्टेबल कार्यवाही में मौजूद रहे। कमिश्नरेट के पूर्व जिले में 248 जगह दबिश देकर 83 लोगों को पकड़ा गया। इसी प्रकार पश्चिम जिले में 278 जगह दबिश देकर 95 को, उत्तर जिले में 327 जगह दबिश देकर 115 को दक्षिण जिले में 66 जगह दबिश देकर 20 लोगों को पकड़ा गया।