
Jaipur News : दहशतगर्दी और आपराधिक गतिविधियों में लिप्त बदमाशों के खिलाफ पुलिस कमिश्नेरट के सभी थानों की स्पेशल टीमों ने सोमवार सुबह पांच बजे उनके ठिकानों पर दबिश दी। दबिश के लिए पुलिस ने 1370 वांछित और सक्रिय अपराधियों को चिह्नित किया था। पुलिस 503 अपराधियों को पूछताछ के लिए थाने ले आई, जिनमें से 485 को गिरफ्तार किया।
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के दो , आर्म्स एक्ट के तीन, आबकारी अधिनियम के तहत 30 और 10 अन्य मामले दर्ज किए हैं। पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि कार्रवाई के दौरान 34 आरोपियों को पूर्व प्रकरणों में गिरफ्तार किया और 16 वाहनों को जब्त किया है। स्पेशल टीमों ने एक ही समय पर अलग-अलग जगह दबिश दी। कार्रवाई को गोपनीय रखा गया था, ताकि अपराधी एक-दूसरे तक सूचनाएं नही पहुंचा सके। शहर में त्योहारी सीजन के चलते ये कार्रवाई की गई है।
एडिशनल कमिश्नर कैलाश बिश्नोई ने बताया कि कार्रवाई के दौरान अपराधियों को उनके घरों के आस-पास पैदल घुमाया गया। कार्रवाई के लिए तीन हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों की अलग-अलग टीमों का गठन किया गया था। सुबह पांच बजे टीमों ने चिह्नित आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी।
Published on:
05 Mar 2024 11:38 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
