
जयपुर पुलिस की रेड, संदिग्ध हालत में पकड़े गए 31 युवक-युवतियां
जयपुर. बजाज नगर और जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने सोमवार देर रात इलाके स्थित होटलों में छापा मार कार्रवाई करते हुए 31 युवक-युवतियों को संदिग्ध हालत में पकड़ा है। पकड़ी गई युवतियां नेपाल, अजबेकिस्तान, आस्ट्रेलिया, दिल्ली, चंडीगढ़, लखनऊ, मुम्बई, पंजाब व गुजरात की रहने वाली है। पकड़े गए सभी लोगों की जांच की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त पूर्व डा. राहुल जैन ने बताया कि सोमवार शाम को मुखबिर से सूचना मिली कि जेएलएन मार्ग पर संचालित गेस्ट हाउस पीहू, फन व एनकाशा में जुआ व अनैतिक कार्य चल रहे है। उक्त सूचना की तस्दीक करवाकर देर रात करीब 12 बजे तीन अलग-अलग टीमें गठित करके एक साथ दबिश दी गई। जहां से संदिग्ध अवस्था पाई 31 युवक-युवतियां को गिरफ्तार किया गया। इनमें से कुछ युवतियां पुलिस को देखकर संदिग्ध लगी थीं और कुछ युवतियों ने अपने सही पहचान छिपाने की कोशिश की थीं। इन संदिग्ध युवक-युवतियों को संदिग्धता के आधार पर गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया है।
Published on:
06 Nov 2019 03:48 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
