2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Property Expo Propex: मानसरोवर के प्रोजेक्ट ग्राहकों को खूब भाया, खरीदारों की उमड़ी भारी भीड़, जानें क्या रहा खास

Property Expo Propex: राजस्थान पत्रिका के प्रॉपर्टी एक्सपो प्रोपेक्स का रविवार को समापन हो गया। छुट्टी होने के कारण बड़ी संख्या में लोग परिवार के साथ पहुंचे।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Arvind Rao

Jun 23, 2025

Property Expo Propex

जयपुर: राजस्थान पत्रिका के प्रॉपर्टी एक्सपो प्रोपेक्स का रविवार को समापन हो गया। छुट्टी होने के कारण बड़ी संख्या में लोग परिवार के साथ पहुंचे। सभी ग्राहकों ने उत्साह के साथ एक्सपो में हिस्सा लिया। अपनी पंसद और बजट के अनुसार लोगों ने मानसरोवर और आसपास के प्रोजेक्ट में रुचि दिखाई।


मुहाना मंडी रोड स्थित होटल हयात रीजेंसी में सुबह 11 बजे शुरू हुआ प्रोपेक्स रात नौ बजे तक चला। दो दिन तक एक्सपो में चहल-पहल रही। यहां लैट, विला और प्लॉट खरीदने वालों की भीड़ देखी गई। एक्सपो में पहुंचे ग्राहकों ने बजट के हिसाब से 2 बीएचके और 3 बीएचके लैट्स, गार्डन के साथ विला और निवेश के लिहाज से प्लॉट्स में रुचि दिखाई। प्रोपेक्स में ग्राहकों के लिए बैंक कार्मिक भी मौजूद रहे जिन्होंने लोन प्रक्रिया के बारे में बताया।

यह भी पढ़ें : घर का सपना लेकर पहुंचे लोग…निर्माणाधीन और रेडी टू मूव प्रोजेक्ट्स पर सबकी नजर


लोगों ने खूब की पूछताछ


-रेडी-टू-मूव प्रोजेक्ट को लेकर लोगों ने सबसे ज्यादा सवाल किए।
-सिक्योरिटी से लेकर स्वीमिंग पूल और फन जोन सहित अन्य सुविधाओं के बारे में जाना।
-आवासीय कॉलोनी के प्रोजेक्ट को भी ग्राहकों ने देखा और बजट के हिसाब से निवेश किया।
-सीनियर सिटिजंस भी बड़ी संख्या में एक्सपो में आए। सुविधाओं के हिसाब से प्रोजेक्ट में की बुकिंग।
-मौके पर प्रोजेक्ट में बुकिंग कराने पर ग्राहकों को बिल्डर्स और डेवलपर्स की ओर से डिस्काउंट तक दिया गया।
-प्रोजेक्ट में रुचि दिखाने पर ग्राहकों को साइट विजिट भी करवाई गई, दो दिन में कई ग्राहकों ने साइट विजिट भी की।

खूब रहा फुटफॉल


-1500 से अधिक लोग पहुंचे दो दिवसीय एक्सपो में
-100 से अधिक प्रीमियम प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी ली
-100 से अधिक लोगों ने साइट विजिट कर खरीद की ओर बढ़े