19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रवीन्द्र मंच पर रंग उत्सव, 10.5 फीट लंबी हस्तलिखित कुरान आकर्षण का केन्द्र

Jaipur Ravindra Manch: रवीन्द्र मंच पर आर्ट, कल्चर और अनुभवों का विशेष ताल-मेल की झलक नजर आएगी। रोजाना आर्ट कैंप, कल्चरल परफॉरमेंस, थिएटर, संवाद के अलावा शेरो-शायरियों की महफिलें सजेंगी। 10.5 फीट लंबी हस्तलिखित कुरान आकर्षण का केन्द्र होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
रवीन्द्र मंच पर रंग उत्सव, चार दिन होंगे कई कार्यक्रम

रवीन्द्र मंच पर रंग उत्सव, चार दिन होंगे कई कार्यक्रम

जयपुर। रवीन्द्र मंच पर आर्ट, कल्चर और अनुभवों का विशेष ताल-मेल की झलक नजर आएगी। रोजाना आर्ट कैंप, कल्चरल परफॉरमेंस, थिएटर, संवाद के अलावा शेरो-शायरियों की महफिलें सजेंगी। 10.5 फीट लंबी हस्तलिखित कुरान आकर्षण का केन्द्र होगी। मौका होगा रवीन्द्र मंच के हीरक जयंती समारोह के तहत चार दिवसीय रंग उत्सव का। उत्सव की शुरुआत बुधवार को दोपहर 2 बजे गणेश वंदना के साथ होगी।

रवींद्र मंच प्रबंधक सोविला माथुर ने बताया कि रवींद्र मंच जयपुर और कला एवं संस्कृति विभाग की ओर से 13 से 16 मार्च तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। रोजाना सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक ये आयोजन होंगे। कार्यक्रम में कंटेम्प्ररी आर्टकैंप, सकल्पचर्स कैंप, ट्रेडिशनल आर्ट कैंप, फोटो-आर्ट एग्जीबिशन, कैली ग्राफी वर्कशॉप, रंग संवाद, रेजिन आर्ट वर्कशॉप, ओपन माइक, स्टोरी टेलिंग, पोएट्री, ड्रम सर्किल, डीआईवाय जैसी प्रदर्शनी और कार्यशाला होगी। वहीं लोककला और संस्कृति को बढ़ावा देते हुए आर्टिस्ट बजरंग मेवात की ओर से लोक संगीत पर सांस्कृतिक प्रदर्शन और अनीता रायजादा की ओर से क्लासिकल म्यूजिक की दिलकश परफॉर्मन्स कार्यक्रम में चार चांद लगाएंगे।

चार दिन चार नाटक
13 मार्च को सूफियान सूफी की ओर से 'अभिज्ञान शाकुंतलम' नाटक
14 मार्च को सिकंदर खान की ओर से 'भंवरिया कलेट' नाटक
15 मार्च को नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के ऋषिकेश शर्मा की ओर से 'बिच्छू' नाटक
16 मार्च को ललित कला संगम की ओर से 'चेहरे' नाटक का मंचन

बसंत पर्व 16 को
प्रमुख सचिव गायत्री राठौड़ ने बताया कि 14 मार्च को आर्ट क्यूरेटर हेम राणा की ओर से आर्ट एग्जीबिशन होगी। 16 मार्च को डॉ. ताबीनाह अंजुम के साथ 'विजुअल्स एस मेटाफर' पर चर्चा के साथ ही होली के उत्सव में बसंत पर्व का आयोजन होगा। इसमें कत्थक परफॉर्मन्स होगी।