'विद्रोही' सीरियल में दिखेंगे जयपुर पिंक सिटी के रीवल गौतम
स्टार प्लस चैनल 'विद्रोही' सीरियल में दिखेंगे जयपुर के रीवल गौतम जो अभी मुंबई में कई सीरियल्स में अपनी पहचान बना चुके हैं ।रीवल गौतम बेटी फाउंडेशन के ब्रांड मॉडल भी हैं । 11 वर्ष के रीवल गौतम कई विज्ञापन शूट प्रिंट शूट और फैशन शो कर चुके हैं । वे कई प्रोजेक्ट में जैसे क्राइम पेट्रोल , मेरे साईं ,मौका ए वारदात, प्यार तूने क्या किया ,विद्रोही ,में लीड रोल की भूमिका निभा चुके हैं।
स्टार प्लस चैनल 'विद्रोही' सीरियल में दिखेंगे जयपुर के रीवल गौतम जो अभी मुंबई में कई सीरियल्स में अपनी पहचान बना चुके हैं ।रीवल गौतम बेटी फाउंडेशन के ब्रांड मॉडल भी हैं । 11 वर्ष के रीवल गौतम कई विज्ञापन शूट प्रिंट शूट और फैशन शो कर चुके हैं । वे कई प्रोजेक्ट में जैसे क्राइम पेट्रोल , मेरे साईं ,मौका ए वारदात, प्यार तूने क्या किया ,विद्रोही ,में लीड रोल की भूमिका निभा चुके हैं।

जयपुर।
पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की याद में सप्ताहिक सेवा और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर संयोजक नितिन और नीरज चतुर्वेदी ने बताया कि आयोजन स्थल मालवीय नगर स्थित चतुर्वेदी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सप्ताहिक गतिविधियों के तहत चित्रकला और रंगोली आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सप्ताह के अंत में रक्तदान शिविर के माध्यम से 89 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शिविर में विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा, पूर्व महापौर विष्णुलाटा, स्थानीय पार्षद विचार व्यास और रामनिवास जोनवाल, रूपेंद्र चंपावत, नारायण नैनावत, के के शर्मा और धीरज चतुर्वेदी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। बीएल चतुर्वेदी ने शिविरार्थियों को स्मृति चिह्न भेंट किए गए ।