
जयपुर
राजस्थान में आए दिन सड़क हादसों में न जानें कितने लोगों की जान हर रोज़ चली जाती है। सरकार और यातायात पुलिस की ओर से तमाम प्रयासों के बावजूद इन हादसों में कमी नहीं आती। इनमें कई हादसे इतने भयावह होते हैं कि मन मस्तिष्क पर छाप छोड़ जाते हैं। ऐसा ही एक हादसा राजधानी के जयपुर शहर के शाहपुरा कस्बे में हुआ। जहां सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई,जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे के बाद मानो इलाके में दहशत सी फैल गई।
READ: राजस्थान सरकार का नया सर्कुलर: वैलेंटाइन डे पर अब मनाया जाएगा ये विशेष दिन
नहीं थम रहे जयपुर में सड़क हादसे
जयपुर के शाहपुरा कस्बे में अलसुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी,जिससे बाइक सवार युवक ने मौके पर ही अपना दम तोड़ दिया। जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। हिट एण्ड रन मामले में शाहपुरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।
READ: राजस्थान का एक घर ऐसा.. जिसके कमरे खुलते हैं हरियाणा में,कमरों में जाने पर लगता है रोमिंग
पुलिस के मुताबिक गोविंदपुरा निवासी पच्चीस वर्षीय रामकरण व उसका छोटा भाई बाइक पर सवार होकर मजदूरी करने जा रहे थे। इसी दौरान आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे शाहपुरा कस्बे में एक तेज़ रफ़्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। वहां मौजूद लोगों ने तुरंत इस घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर रामकरण ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। लेकिन पुलिस की जांच- पड़ताल जारी है, और पुलिस आस-पास कस्बे में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
Published on:
30 Apr 2018 11:14 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
