27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान का एक घर ऐसा.. जिसके कमरे खुलते हैं हरियाणा में,कमरों में जाने पर लगता है रोमिंग

राजस्थान का एक घर ऐसा.. जिसके कमरे खुलते हैं हरियाणा में,कमरों में जाने पर लगता है रोमिंग

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh

Apr 30, 2018

amazing house

जयपुर

दुनियाभर में आर्किटेक्ट कई भवनों और घरों के मैप बनाते हैं। कई बिल्कुल स्वप्नदेश जैसे लगते हैं, तो कई कल्पना से भी परे लगते हैं। लेकिन आज हम आपको ऐसे मकान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे संभवत: किसी बहुत बड़े आर्किटेक्ट ने तो डिजाइन नहीं किया होगा, मगर फिर भी एक खासियत की वजह से ये मकान चर्चा में आ गया।

दो राज्य की सीमाओं में बंटा हैं ये घर
ये मकान ऐसा है जिसका आंगन तो राजस्थान में है, लेकिन कमरे दूसरे राज्य हरियाणा में पड़ते हैं। अपने ही घर मे घूमने के लिए इन्हें एक राज्य से दूसरे राज्य तक का सफर करना पड़ता है। जीहां, राजस्थान और हरियाणा की सीमा पर एक ऐसा मकान मौजूद है, जिसकी एंट्री तो राजस्थान में है, पर एक्सिट हरियाणा में...

READ: जन आक्रोश रैली में प्रदेश कांग्रेस ने दिखाई एकजुटता, गहलोत-पायलट ने संग खिंचवाई तस्वीरें, राहुल बोले- 'जीतेंगे राजस्थान'
चाचा हरियाणा में पार्षद हैं और भतीजा राजस्थान में
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सबको हैरान करने वाला ये घर हरियाणवी जिले रेवाड़ी के धारूहेड़ा और राजस्थान के भिवाड़ी अलवर बाईपास पर स्थित है। इतना ही नहीं इस मकान के साथ और भी कई राज जुड़े हैं। गौरतलब है कि इस मकान में रहने वाले चाचा और भतीजा दोनों ही नगर पार्षद हैं, लेकिन चाचा हरियाणा के नगर पार्षद हैं तो वहीं भतीजा राजस्थान में पार्षद है।

एक कमरे से दूसरे कमरे तक जाने के लिए लगता हैं रोमिंग
एक रिपोर्ट के मुताबिक चाचा-भतीजे ने अलग-अलग नाम से बिजली कनेक्‍शन तक ले रखा है। लोगों का कहना है कि उन्होंने अपने मकान के अंदर दुकानें भी खोल रखी हैं। इतना ही नहीं एक कमरे से दूसरे कमरे तक जाने के लिए आउटगोइंग पर रोमिंग चार्ज भी देना पड़ता है।

READ: चुकानी पड़ सकती है इस आकर्षण की भारी कीमत, फेक आईडीज़ के झांसे में फंस रहे लोग

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग