
जयपुर । Jaipur Road Accident: राजधानी में देर रात हिट एंड रन का केस सामने आया है। बाइक सवार एक पुलिसकर्मी को टक्कर मारने के बाद एक ऑटो चालक वहां से फरार हो गया।
समय पर पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया जाता तो जान बच सकती थी। लेकिन अस्पताल पहुंचाने में हुई देरी के चलते जान चली गई।
हादसा देर रात बनीपार्क थाने के नजदीक हुआ। पुलिस ने बताया कि सोड़ाल थाना क्षेत्र में स्थित हसनपुरा चैकी पर तैनात हैड कांस्टेबल मनोज भामू किसी सरकारी काम से अपनी बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान वाहन ने टक्कर मार दी।
सिर और हाथों पर चोट के गंभीर निशान के बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मनोज जयपुर में पिदले दिनों हुए कुछ बड़े अपराध के मामलों में जांच से भी जुडे हुए थे। मूल रुप से सीकर के राणोली निवासी मुकेश हरमाड़ा के लोहामंडी क्षेत्र में रह रहे थे।
Published on:
13 Nov 2021 11:57 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
