
'मोदी मय' हुआ जयपुर का परकोटा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को राजस्थान के तूफानी दौरे पर रहे। सुबह से लेकर शाम तक वे प्रदेश में रहे। पहले उन्होंने सभाएं की और शाम को जयपुर में रोड शो किया। जयपुर के परकोटे में रोड शो के दौरान माहौल पूरी तरह से भगवामय हो गया। मोदी के पक्ष में जमकर नारेबाजी हुई। मोदी को देखने के लिए पूरा परकोटा जनता से भर गया।
मोदी ने करीब साढे छह बजे सांगानेर गेट से रोड शो शुरू किया और धीरे—धीरे कािफला आगे बढता गया। मोदी एक रथ पर सवार थे, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी उनके साथ रथ पर सवार थे। करीब चार किलोमीटर का यह रोड शो था। जयपुर जिले की 19 सीटों को ध्यान में रखते हुए यह रोड शो हुआ। रोड शो आदर्श नगर, हवामहल और किशनपोल विधानसभा क्षेत्र से निकला। तीनों ही विधानसभाओं में मुस्लिमों की बडा वोट बैंक है। रोड शो के दौरान युवा, महिलाएं सहित हर आयु वर्ग के लोग मौजूद थे। लोगों ने मोदी—मोदी के नारे लगाए। फूल बरसाए और ताली बजाकर पीएम का स्वागत किया। सडक के दोनों और भारी भीड मौजूद रही। छतों से फूल भी बरसाए गए। पीएम मोदी ने भी हाथ हिलाकर अभिवादन किया। कई जगह उन्होंने हाथ जोडकर लोगों का अभिवादन किया। करीब चार किलोमीटर के इस रोड शो के दौरान पीएम मोदी ने गले में भाजपा का दुपटृटा डाल रखा था और भगवा रंग की टोपी पहन रखी थी। पीएम का रोड शो सांगानेरी गेट से शुरू हुआ,जो बापू बाजार, इंदिरा बाजार, किशनपोल बाजार, छोटी चौपड़, त्रिपोलिया, बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार होते हुए वापस सांगानेरी गेट आकर खत्म हुआ। रोड शो करीब एक घंटे दस मिनट चला। अंत में पीएम मोदी ने पूर्वमुखी हनुमान मंदिर के बाहर खड़े होकर हाथ भी जोड़े।
Published on:
21 Nov 2023 08:21 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
