13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

55 साल की रेणु सिंघी ने की पांच दिन में 420 किमी Cycling

420 km cycling in five days-आयरन लेडी ने नाम से मशहूर जयपुर की साइक्लिस्ट रेणु शशिकांत सिंघी ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित की है। उन्होंने श्रीनगर से लेह तक करीब 420 किलोमीटर साइक्लिंग कर अपने खाते में एक और उपलब्धि दर्ज की है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Oct 10, 2021

55 साल की  रेणु सिंघी ने  की  पांच दिन में 420 किमी Cycling

55 साल की रेणु सिंघी ने की पांच दिन में 420 किमी Cycling


करीब पांच दिन में किया 420 किमी का रूट कवर
8 हजार फीट ऊंचाई पर स्थित खारदुंग ला भी पहुंची
जयपुर। आयरन लेडी ने नाम से मशहूर जयपुर की साइक्लिस्ट रेणु शशिकांत सिंघी ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित की है। उन्होंने श्रीनगर से लेह तक करीब 420 किलोमीटर साइक्लिंग कर अपने खाते में एक और उपलब्धि दर्ज की है। जयपुर साइक्लिंग क्लब और जोधपुर बाइसाइक्लिंग ग्रुप की ओर से आयोजित इस राइड में राजस्थान के सात साइक्लिस्ट शामिल हुए, जिनमें 55 वर्षीय रेणु शशिकांत सिंघी एकमात्र महिला प्रतिभागी थीं।
इस ग्रुप ने श्रीनगर से अपने सफर की शुरुआत की, जो सोनामार्ग, कारगिल, बुध खर्बू, सासपोल होते हुए लेह जाकर समाप्त हुआ। इसके तहत रोजाना दिन में 80 से 120 किलोमीटर साइक्लिंग की गई। करीब पांच दिन की इस मुश्किल राह की चुनौतियों के बारे में रेणु ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्र होने से साइक्लिंग इतनी आसान नहीं थी, लेकिन हमनें हिम्मत नहीं हारी और गंतव्य तक पहुंचे। लेह के बाद हम समुद्र तल से 18 हजार फीट ऊंचाई पर स्थित खारदुंग ला भी गए। यह दुनिया के सबसे ऊंचे मोटरेबल रोड में से एक है। यहां ऑक्सीजन लेवल काफी कम था, इस वजह से ज्यादा देर नहीं रुक पाए।
सफर में रेणु शशिकांत सिंघी के साथ अरुणाकर शर्मा, आलोक त्रिपाठी, सुनील, प्रद्युम्न सिंहए और गौरव भी थे। करीब पांच वर्ष पूर्व साइक्लिंग की शुरुआत करने वाली रेणु सिंघी अब तक करीब 60 हजार किलोमीटर का रूट कवर कर चुकी हैं। इस सफर में 2019 में पेरिस ब्रे पेरिस में 92 घंटे में 1220 किलोमीटर, टूर डे राजस्थान में 1200 किलोमीटर और जी2जी में 1460 किलोमीटर की साइक्लिंग शामिल हैं। वे कोटा साइक्लिंग कम्यूनिटी द्वारा आयोजित नेशनल इवेंट में 1785 किलोमीटर साइक्लिंग व 426 किलोमीटर रनिंग कर महिला वर्ग में शीर्ष पर रहीं हैं।