
जयपुर साईंधाम में भी अपनाई शिरडी मंदिर की परंपरा
जयपुर साईंधाम में भी अपनाई शिरडी मंदिर की परंपरा
- बापू नगर के मोती पार्क में पूज रहे साईं बाबा
जयपुर। जयपुर (Jaipur) में भी शिरडी साईं बाबा मंदिर (Shirdi Sai Baba Temple) की परंपरा साकार हो रही है। यहां बापू नगर के मोती पार्क में पिछले 14 साल से साईं बाबा पूजे जा रहे हैं। मंदिर में शिरडी के जैसे परंपराएं निभाई जा रही है। दिन में पंाच बार आरती होती है। वहीं हर गुरुवार को पालकी यात्रा निकाली जाती है। मंदिर में भंडारा प्रसादी होती है, वहीं साल में 6 बार बड़े स्तर पर भंडारा प्रसादी होती है। हर साल मंदिर में वार्षिकोत्सव मनाया जाता है।
जयपुर के मोती पार्क में 2 फरवरी साल 2006 को साईं बाबा की प्राण प्रतिष्ठा करवाई गई। बाबा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा शिरडी साईं मंदिर से आए पुजारी उदय आनंतराव ने करवाई। तभी से यहां हर रोज दिन में पांच बार आरती हो रही है। सुबह पांच बजे रोजाना काकड आरती होती है, इसके बाद 6 बजे कपूर आरती होती है। दोपहर 12 बजे मध्याह्न आरती होती है। सूर्यास्त के समय धूप आरती होती है। वहीं रात 10 बजे शेजाआरती होती है। इसके अलावा यहां हर गुरुवार को रात 9 बजे साईं बाबा की पालकी यात्रा निकाली जाती है। इस दिन यहां श्रद्धालु खीर, पुए, छोले और हलुआ प्रसादी पाते हैं।
मंदिर में साल में 6 बार भंडारे का आयोजन होता है। पहला भंडारा स्थापना दिवस पर 2 फरवरी को होता है। इसके बाद रामनवमी, गुरु पूर्णिमा, विजयादशमी और अन्नकूट पर भंडारा होता है। मंदिर में हर साल एक और दो फरवरी को दो दिवसीय बाबा का स्थापना दिवस मनाया जाता है। इस बार भी बाबा का 14वां वार्षिकोत्सव मनाया जा रहा है।
Published on:
02 Feb 2020 05:29 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
