20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर का सैटेलाइट स्टेशन हो रहा तैयार, जनवरी में देखेगा ट्रेनों का जलवा

नया साल राजधानी के लिए सौगात ला रहा है क्योंकि जयपुर को शीघ्र ही एक और उपनगरीय रेलवे स्टेशन मिलने वाला है। इस माह के अंत में इसका निर्माण पूरा हो जाएगा। दरअसल, खातीपुरा रेलवे स्टेशन को सैटेलाइट स्टेशन बनाया जा रहा है। जयपुर जंक्शन पर यात्री दबाव देखते हुए केंद्र सरकार ने वर्ष 2018-19 के बजट में इसकी घोषणा की थी।

2 min read
Google source verification
16044487_645665_p_15_mr.jpg

नया साल राजधानी के लिए सौगात ला रहा है क्योंकि जयपुर को शीघ्र ही एक और उपनगरीय रेलवे स्टेशन मिलने वाला है। इस माह के अंत में इसका निर्माण पूरा हो जाएगा। दरअसल, खातीपुरा रेलवे स्टेशन को सैटेलाइट स्टेशन बनाया जा रहा है। जयपुर जंक्शन पर यात्री दबाव देखते हुए केंद्र सरकार ने वर्ष 2018-19 के बजट में इसकी घोषणा की थी।
खातीपुरा रेलवे स्टेशन का करीब 187.39 करोड़ खर्च कर इसका कायाकल्प किया जा रहा है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक स्टेशन का निर्माण कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। इस माह में ही यह पूरा हो जाएगा। इसे जून में ही पूरा किया जाना था लेकिन लिंकिंग लाइन के काम में देरी से इसमें भी देरी हो गई।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि जनवरी में उद्घाटन के बाद यह स्टेशन शुरू हो जाएगा। शुरुआत में खातीपुरा से अजमेर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर जाने वाली ट्रेनेें संचालित होंगी। इसके बाद दिल्ली, आगरा के लिए ट्रेनें चलेंगी। साथ ही कई ट्रेनों के ठहराव भी होंगे। इसका प्रस्ताव बोर्ड को भेजा जा रहा है। इस सुविधा से लोगों को फायदा होगा। उन्हें जयपुर जंक्शन नहीं जाना पड़ेगा।

600 मीटर लंबा है प्लेटफार्म
भव्य भवन बनाया गया है। उसे हैरिटेज लुक दिया गया है। दो घुमटियां भी बनाई गईं हैं। कई जगह लाल पत्थर का इस्तेमाल हुआ है। यहां प्लेटफार्म 2 से बढ़कर 4 हो गए। सभी फुटओवर ब्रिज से जुड़े हैं। प्लेटफार्म की लंबाई भी 600 मीटर हो गई। एक बड़ा फुटओवरब्रिज, शेड, रैम्प बनाए गए हैं। पार्किंग एरिया, एस्केलेटर, बड़ा वेटिंग एरिया, नया टिकट, आरक्षण कार्यालय समेत कई अन्य मूलभूत सुविधाएं भी विकसित की गई हैं।

रद्द रहेगी मरुधर एक्सप्रेस

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि री-मॉडलिंग के कारण आने वाले दिनों में जयपुर-दिल्ली रेलमार्ग पर ट्रेन यातायात प्रभावित रहेगा। इससे मरुधर एक्सप्रेस समेत कुछ ट्रेनें रद्द तो शालीमार एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें वाया रेवाड़ी-फुलेरा होकर संचालित होंगी।