
जयपुर के एक निजी स्कूल को खाली करवाते हुए।
Jaipur Schools Bomb Threat: 16 साल बाद एक बार फिर गुलाबी शहर को दहलाने की आहट से ही हड़कंप मच गया है। 13 मई 2008 का वो काला दिन, आज तक शहरवासी भूल नहीं पाए हैं। आज फिर जयपुर के 44 निजी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सुबह—सुबह प्रिंसिपल ने जैसे ही मेल चेक किया, वैसे ही होश उड़ गए। ईमेल के जरिये मिली इस धमकी के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस ने बताया कि छात्रों और स्टाफ सदस्यों को स्कूल से बाहर निकालकर बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉयड के साथ पुलिस टीमें स्कूलों में पहुंच गई हैं। एक टीम ई-मेल भेजने वाले की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
स्कूलों में सर्च आॅपरेशन जारी
खुद सीएम भजनलाल शर्मा मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। पुलिस व अन्य जांच एजेंसियां अलर्ट मोड पर है। जयपुर में पहली बार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। वह भी ऐसे समय पर आया है, जब 16 साल पहले आज के दिन ही जयपुर में सिलसिलेवार बम ब्लास्ट हुए थे। इसमें 71 लोगों की मौत हुई थी। सैकड़ों लोग घायल हो गए थे।
इन स्कूलों को मिला ई-मेल
विद्या आश्रम स्कूल, ओटीएस चौराहा
सेंट टेरेसा स्कूल, निवारू रोड
महर्षि पीजी कॉलेज, टोंक रोड, सांगानेर
एमजीपीएस, विद्याधर नगर
मालवीय कॉन्वेंट स्कूल, मालवीय नगर
वॉरेन एकेडमी, महेश नगर
संस्कार स्कूल, वैशाली नगर
जयपुरिया स्कूल, बजाज नगर
माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, प्रताप नगर
द पैलेस स्कूल, मानक चौक
माहेश्वरी इंटरनेशनल स्कूल, तिलक नगर सहित 44 स्कूलों के नाम सामने आ रहे हैं। यह संख्या और भी बढ़ सकती है।
राजस्थान के डीजीपी यूआर साहू ने बताया कि अभी तक जयपुर शहर के करीब 44 स्कूलों को धमकी भरा ईमेल आया है। मेल आने के बाद सभी टीमों को अलर्ट कर दिया गया था। सुबह 6 बजे से अब तक सर्च जारी है। कहीं से भी कोई संदिग्ध चीज मिलने की जानकारी नहीं आई है।
Updated on:
13 May 2024 01:53 pm
Published on:
13 May 2024 01:41 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
