7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर सचिवालय में सुबह-सुबह लगी आग, दो दिन में दूसरा हादसा

Jaipur Fire News: आग का कारण शॉर्ट-सर्किट माना जा रहा है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है। आग से कुछ जरूरी फाइलें और फर्नीचर जलने की सूचना है।

less than 1 minute read
Google source verification

सचिवालय में सुबह-सुबह लगी आग - Patrika

Jaipur News: राजस्थान सचिवालय परिसर में सुरक्षा और रखरखाव को लेकर लगातार सवाल उठने लगे हैं। गुरुवार सुबह करीब 5 बजे सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (DIPR) के कार्यालय में आग लग गई। आग लगने से हड़कंप मच गया, लेकिन समय रहते सचिवालय में तैनात फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया।

सुरक्षा अधिकारी बाबू सिंह चौहान के अनुसार, आग एक ही कमरे तक सीमित रही और अन्य कार्यालयों तक नहीं फैल पाई, जिससे बड़ा नुकसान होते-होते टल गया। आग का कारण शॉर्ट-सर्किट माना जा रहा है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है। आग से कुछ जरूरी फाइलें और फर्नीचर जलने की सूचना है।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में यहां पांच दिन में ही मंदिर निर्माण के लिए जमा हुए सवा तीन करोड़, इंस्पेक्टर ने आम खाकर ऐसे की मदद…

यह घटना ऐसे समय में हुई है जब सचिवालय की इमारत की हालत पहले से ही सवालों के घेरे में है। महज दो दिन पहले मंगलवार को चिकित्सा विभाग के कार्यालय में फॉल सीलिंग गिरने की घटना सामने आई थी, जिसमें एक कर्मचारी बाल-बाल बचा था। इन लगातार हो रहे हादसों के चलते बुधवार को कार्मिक विभाग की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई थी। बैठक में पीडब्ल्यूडी को सचिवालय भवन की तकनीकी समीक्षा कर जल्द से जल्द मरम्मत और सुरक्षा योजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में सचिवालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष बुद्धि प्रकाश शर्मा और सेवा अधिकारी संघ के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने भी भाग लिया। उन्होंने मांग की कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए ठोस कार्रवाई की जाए।