
जयपुर। जयपुर के शास्त्री नगर ( Shastri Nagar Rape ) में 7 साल की बालिका से रेप करने वाले सीरियल रेपिस्ट ( Jaipur Serial Rapist ) जीवाणु से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही हैं जिसमें एक के बाद एक खौफनाक वारदातों की लिस्ट खुल रही है। सोमवार को पुलिस ने जीवाणु को कोर्ट में पेश किया। वहां लोगों ने जीवाणु की जमकर धुनाई कर दी। ऐसे में आरोपी जीवाणु को लेकर पुलिस को वहां से भागना पड़ा। जीवाणु के साथ पुलिस का भारी जाप्ता मौजूद था। पुलिस की माने तो जीवाणु उर्फ सिकंदर सभी तरह के अपराधों में शामिल रहा है। पुलिस अब जीवाणु ( Jeevanu ) की जन्म कुंडली खंगाल रही है। जीवाणु जहां भी रहा, अलग-अलग नामों से उसकी पहचान रही।
पुलिस को सूचना देने वालों से लेगा बदला
पुलिस पूछताछ के दौरान जीवाणु के चेहरे पर जरा भी डर या पछतावा नहीं था। बल्कि कह रहा था कि जिन लोगों ने उसके बारे में पुलिस को सूचना दी और पकड़ाया, जेल से निकलते ही उनपर वह मौत का कहर के रूप में टूट पड़ेगा और बदला पूरा करेगा।
हर जगह बदले नाम
जीवाणु जब भी अपना रहने का स्थान बदलता अपना नाम भी बदल लेता। सीरियल रेपिस्ट मुरलीपुरा में काले खां, भट्टा बस्ती में सिकंदर, नाई की थड़ी में जाहिद और पुलिस विभाग में जीवाणु के नाम से जाना जाता है।
साथियों से लगाता था शर्त
जीवाणु के साथ रफीक नाम का एक चोर चोरी करता था। दोनों के मध्य कौन एक रात में अधिक वारदात करता है, इस पर प्रतिस्पर्धा होती थी, जिसमें जीवाणु जीत जाया करता था, इसलिए सिकंदर उर्फ जीवाणु का नाम जीवाणु और रफीक का नाम कीटाणु पड़ गया था। एक रात में तो जीवाणु ने 13 घरों के ताले तोड़े थे।
एक जुलाई को नाबालिग से बलात्कार ( minor rape ) के बाद आरोपी जीवाणु नाई की थड़ी पर ही छिपा हुआ था। सुबह अखबारों में शास्त्रीनगर वाली घटना के बारे में और सीसीटीवी में खुद की फोटो देखकर मोबाइल बंद कर सांगानेर भाग गया। जहां पर वह मजदूरों के साथ फुटपाथ पर सोया। सिकंदर उर्फ जीवाणु से पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में उसने करीब 25 नाबालिग बालक-बालिकाओं और 35 से 40 पुरुषों व किन्नरों के साथ यौनाचार की बात कबूल की है।
पुलिस ने बताया कि जीवाणु न सिर्फ नाबालिग से बलात्कार का आरोपी है, बल्कि नशे की तस्करी, नाबालिग से बलात्कार, कूकर्म, यौन अपराध, चोरी, लूट, नकबजनी, मारपीट, हत्या जैसे संगीन वारदातों में भी शामिल रहा है। उसके दो और साथियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
Published on:
08 Jul 2019 04:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
