30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलश यात्रा के साथ भागवत कथा शुरू, आचार्य मृदुल कृष्ण शास्त्री बोले, श्रीमद् भागवत का प्रत्येक प्रसंग देता मानवता की शिक्षा

Bhagwat Katha Jaipur: बीलवा के पास श्रीराधा सरल बिहारी मंदिर में कलश यात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा शुरू हुई। कथा में एक दिन पहले कथा वाचक आचार्य मृदुल कृष्ण शास्त्री ने भागवत महात्म्य पर कथा प्रवचन किए।

less than 1 minute read
Google source verification
कलश यात्रा के साथ भागवत कथा शुरू, आचार्य मृदुल कृष्ण शास्त्री बोले, श्रीमद् भागवत का प्रत्येक प्रसंग देता मानवता की शिक्षा

कलश यात्रा के साथ भागवत कथा शुरू, आचार्य मृदुल कृष्ण शास्त्री बोले, श्रीमद् भागवत का प्रत्येक प्रसंग देता मानवता की शिक्षा

जयपुर। बीलवा के पास श्रीराधा सरल बिहारी मंदिर में कलश यात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा शुरू हुई। कथा में आज दोपहर 2 बजे श्रीशुकदेव चरित्र, तुलसी स्तुति, भीष्म स्तुति व परीक्षित चरित्र पर कथा प्रवचन होंगे। कथा में एक दिन पहले कथा वाचक आचार्य मृदुल कृष्ण शास्त्री ने भागवत महात्म्य पर कथा प्रवचन किए। इससे पहले कलश यात्रा निकाली गई, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए कथा स्थल पर पहुंची।

पहले दिन कथा वाचक आचार्य मृदुल कृष्ण शास्त्री ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा का प्रत्येक प्रसंग हमें मानवता की शिक्षा प्रदान करता है। हमारा जीवन किस मार्ग से चले कि उसे लक्ष्य की प्रप्ति हो। भागवत कथा मानव को मानवता ही नहीं, बल्कि मानवता के साथ - साथ वैष्णवता और भगवत्ता की शिक्षा देकर इनका पात्र भी बनाती है। महापुराण का प्रारम्भ करते हुए उन्होंने बताया कि माहात्य के प्रारम्भ में ही श्री सूत महाराज ने श्री शुकदेव जी की वन्दना करते हुए लिखा है कि श्री शुकदेव जी ने जन्म लेते ही घर से वन की राह पकड़ ली और वन में जाकर भगवान की आराधना में लीन हो गए, और भागवत व भगवान दोनों प्राप्त हो गए।

यह भी पढ़ें : खाली प्लॉट में कचरा मिला तो अब खैर नहीं, रोजाना दो घंटे फील्ड में घूमेंगे अफसर, जनता से भी 15 दिन में लेंगे फीडबैक

भागवत कथा 15 दिसम्बर तक
इससे पहले लवाजमे के साथ कलशयात्रा निकली, जिसमें 108 महिलाएं एक ही परिधान में सिर पर मांगलिक कलश लेकर शामिल हुई। भागवत कथा 15 दिसम्बर तक कथा रोजाना दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक होगी।