
जयपुर के सिंगर सोमेश्वर का सॉन्ग ‘तेरे सा’ 10 जुलाई को होगा रिलीज
जयपुर. गुलाबीनगरी के सिंगर सोमेश्वर महादेवन का ‘तेरे रंग सा’ सॉन्ग दस जुलाई को रिलीज होगा। उन्होंने बताया कि इस सॉन्ग के माध्यम से प्यार के रंग दिखाने का प्रयास किया गया है। इसमें 90 के दशक के गानों की छवि नजर आएगी, इनमें अलग अंदाज, संगीत में मधुरता और मिठास होती है। सोमेश्वर का ये 9वां प्रोडक्शन हैं। जिसमें राजस्थान के कलाकारों को मौका दिया गया है। इस गाने के सिंगर-कंपोजर सोमेश्वर है और लिरिक्स विकास शर्मा ने लिखे हैं। महादेवन के साथ गायकी में राजस्थान से नवोदित गायक पबन के शर्मा ने साथ निभाते हुए अपना टैलेंट दिखाया है। इनके अब तक कई गाने रिलीज हो चुके है। जिनकी शूटिंग जयपुर, बांसवाडा सहित राजस्थान की खूबसूरत लोकेशन पर हुई है। राजस्थान के कलाकारों को रोजगार मिल रहा है। इसमें 90 के दशक के गानों की छवि नजर आएगी, इनमें अलग अंदाज, संगीत में मधुरता और मिठास होती है। ê ê
Updated on:
08 Jul 2023 02:43 pm
Published on:
06 Jul 2023 09:33 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
