24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘सिंघम‘ बने SHO की दिलेरी का सम्मान, खुद की जान की बाजी लगाकर बचाई थी नशे में चूर विदेशी युवती की जान

Jaipur Singham: जयपुर के रिद्धि-सिद्धि चौराहे के पास शनिवार शाम को निवस्त्र होकर द्रव्यवती नदी में कूदी युवती को बचाने वाले SHO सुरेन्द्र यादव ( SHO Surendra Yadav ) को सम्मानित किया गया है। पुलिस महानिदेशक भूपेन्द्र सिंह ने द्रव्यवती नदी ( Dravyavati River ) के पानी में से युवती को बाहर निकालने वाले सुरेन्द्र यादव सहित अन्य पुलिसकर्मियों के कार्य की सराहना की...

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Dinesh Saini

Aug 12, 2019

SHO Surendra Yadav

जयपुर। जयपुर के रिद्धि-सिद्धि चौराहे के पास शनिवार शाम को निवस्त्र होकर द्रव्यवती नदी में कूदी युवती को बचाने वाले SHO सुरेन्द्र यादव ( SHO surendra yadav ) को सम्मानित किया गया है। पुलिस महानिदेशक भूपेन्द्र सिंह ने द्रव्यवती नदी ( dravyavati river ) के पानी में से युवती को बाहर निकालने वाले सुरेन्द्र यादव ( jaipur singham ) सहित अन्य पुलिसकर्मियों के कार्य की सराहना की। वहीं कुछ सामाजिक संगठनों ने एसएचओ सुरेन्द्र की दिलेरी को देखते हुए उनका सम्मान किया। सुरेंद्र यादव 1997 में एसआई के रूप में पुलिस बल में शामिल हुए। 2015 में इंस्पेक्टर के रूप में पदोन्नति मिली।


जयपुर पुलिस ( jaipur police ) ने सोशल मीडिया पर अपने जांबाज सिपाही की प्रशंसा करते हुए पोस्ट डाली है और लिखा है कि...
हम अभिनंदन करते हैं हमारे Hero सुरेंद्र यादव (पुलिस इंस्पेक्टर) का जिन्होंने जान की बाजी लगा कर द्रव्यवती नदी में कूदी युवती की जान बचाई। बिना इक्विपमेंट थानाधिकारी नदी में कूदे और तैर कर बचाई युवती की जान।

लोगों ने तालियां बजाकर सुरेंद्र यादव का दिया धन्यवाद।
उनके साहस को सलाम!


वर्दी में ही लगा दी छलांग, लोगों ने लगाए सिंघम-सिंघम के नारे
शनिवार शाम लगभग 7 बजे एसीपी केके अवस्थी मीटिंग ले रहे थे। इस दौरान हादसे के बारे में पता चलने पर SHO सुरेंद्र यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने युवती को बचाने के लिए वर्दी में ही नदी में छलांग लगा दी। भीड़ ने पुलिस कार्रवाई की प्रशंसा की और सिंघम-सिंघम ( Singham ) के नारे लगाए। मौके पर खड़ी महिलाओं से चुन्नी लेकर युवती के शरीर को ढंका। युवती ओशीन मिशेल भाकरे भारतीय मूल की है और वह मस्कट में रहती है। वर्तमान में दुर्गापुरा स्थित डालडा फैक्ट्री के पास एक अपार्टमेंट में रह रही है। अब युवती की तबीयत में सुधार है।

दांतों से कांट खाया एसएचओ को
जब थाना अधिकारी सुरेंद्र यादव ने युवती को पानी से बाहर निकालने का प्रयास किया तो युवती ने उनका भी विरोध किया और हाथ पांव चलाए, साथ ही सुरेंद्र यादव को दांतों से कांटा भी। बड़ी मुश्किल से युवती पर काबू पाने के बाद उसे द्रव्यवती नदी से सकुशल बाहर निकाला गया।

गौरतलब है कि शनिवार शाम को एक युवती निवस्त्र होकर द्रव्यवती नदी में कूद पड़ी थी। सूचना मिलने पर मेट्रोमास अस्पताल के पास द्रव्यवती नदी में बह रही युवती को बचाने के लिए शिप्रापथ थाना अधिकारी सुरेंद्र यादव कूद पड़े थे। युवती ने नशे में धुत होकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था। बताया जा रहा है कि युवती देर शाम द्रव्यवती नदी की किनारे घूमती हुई देखी गई और फिर बाद में अपने सभी कपड़े उतार कर नग्न अवस्था में नदी में कूद गई। युवती के द्रव्यवती नदी में कूदने की सूचना पर थानाधिकारी सुरेंद्र यादव जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और जब उन्होंने देखा कि युवती का महज सर ही पानी से बाहर निकला हुआ दिखाई दे रहा है तो उन्होंने बिना समय गवाए वहां मौजूद गार्ड से एक रस्सा लेकर अपने कमर पर बांधा और पानी में कूद गए। युवती को सकुशल बाहर निकालने के बाद जयपुरिया अस्पताल ले जाया गया था।