
मुनेश गुर्जर को बनाया जयपुर स्मार्ट सिटी कंपनी का वाइस चैयरमेन
जयपुर।
राज्य सरकार ने गुरुवार को एक आदेश निकालकर जयपुर हैरिटेज नगर निगम महापौर मुनेश गुर्जर को जयपुर स्मार्ट सिटी कंपनी में वाइस चैयरमेन बनाया है। स्मार्ट सिटी के अधिकतर काम है हैरिटेज निगम क्षेत्र में हैं, इस वजह से गुर्जर को प्राथमिकता दी गई है। हैरिटेज नगर निगम के आयुक्त के पास ही स्मार्ट सिटी का कार्यभार है।
वहीं कोटा उत्तर नगर निगम महापौर मंजू मेहरा को कोटा स्मार्ट सिटी कंपनी का वाइस चैयरमेन बनाया गया है। यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल कोटा उत्तर से विधायक हैं। कोटा स्मार्ट सिटी का ज्यादातर काम इसी क्षेत्र होने के कारण महापौर को यह पद दिया गया है। आपको बता दें कि स्मार्ट सिटी के कार्यों को लेकर जारी ऑनलाइन रैंकिंग में राजस्थान पूरे देश में अव्वल रहा है। ऐसे में राजस्थान सरकार चाहती है कि काम में तेजी बनी रहे। इस वजह से संबंधित इलाके की महापौर को वाइस चेयरमैन बनाया गया है।
चारों स्मार्ट सिटी कंपनियों में स्वतंत्र निदेशकों की नियुक्ति
प्रदेश में राजनीतिक नियुक्तियों का सिलसिला फिर शुरू हो गया है। राज्य सरकार ने गुरुवार को एक आदेश जारी करके चारों स्मार्ट सिटी कंपनियों में स्वतंत्र निदेशकों के पदों नियुक्ति दी है। आदेश के अनुसार जयपुर स्मार्ट सिटी कंपनी में जय आकड़ और डॉ.पूनम शर्मा को स्वतंत्र निदेशक बनाया गया है, जबकि कोटा स्मार्ट सिटी में रविन्द्र त्यागी और रजनी गुप्ता, उदयपुर स्मार्ट सिटी में सज्जन कटारा और अजमेर स्मार्ट सिटी कंपनी में डॉ. गोपाल बाहेती व राजकुमार जयपाल को स्वतंत्र निदेशक बनाया गया है।
Published on:
15 Jul 2021 09:26 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
