30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्मार्ट होगा राजधानी का हर कोना, 90 करोड़ की लागत से यहां निर्मित होगी पार्किंग

Jaipur Smart City Project: जयपुर स्मार्ट सिटी मिशन ( Smart City Jaipur ) में अब सवाई मानसिंह अस्पताल ( SMS Hospital ) को शामिल किया गया है। इसके तहत अस्पताल में क्यू सिस्टम विकसित करने के साथ मेडिकल कॉलेज को अस्पताल से अंडरग्राउंड ब्रिज से जोड़ा जाएगा...

1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Dinesh Saini

Aug 30, 2019

jaipur_smart_city.jpg

जयपुर। जयपुर स्मार्ट सिटी मिशन ( Jaipur Smart City Project ) में अब सवाई मानसिंह अस्पताल ( SMS Hospital ) को शामिल किया गया है। इसके तहत अस्पताल में क्यू सिस्टम विकसित करने के साथ मेडिकल कॉलेज को अस्पताल से अंडरग्राउंड ब्रिज से जोड़ा जाएगा। वहीं रामलीला मैदान और रामनिवास बाग में 90 करोड़ रुपए की लागत से पार्किंग निर्मित होगी। धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार से लेकर इंडोर स्टेडियम का निर्माण और सफाई व्यवस्था पुख्ता करने की योजना को मंजूर किया गया। बैठक में करीब साढ़े पांच सौ करोड़ रुपए के कार्य मंजूर किए गए। स्वायत्त शासन विभाग के सचिव भवानी सिंह देथा की अध्यक्षता में गुरुवार को स्वायत्त शासन विभाग के सभागार में बैठक हुई। इसमें स्मार्ट सिटी मिशन की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा की गई व नए प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई। सवाई मानसिंह अस्पताल में सभी कार्यों के लिए स्मार्ट सिटी मिशन से 75 करोड़ रुपए देने की सहमति दी गई।

कृष्णा सर्किट परियोजना के तहत गोविन्द देवजी के मन्दिर ( Govind Devji Temple ) से आतिश मार्केट, जयनिवास उद्यान, गोपीनाथ मन्दिर तक पेडिस्ट्रीयल वॉक का निर्माण, रोड विकास, गोपीनाथ मन्दिर का जीर्णोद्धार आदि कार्य पर 50 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके प्रथम चरण में 16.6 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई। उधर, तालकटोरा विकास परियोजना के तहत जीर्णोद्धार व झील विकास के लिए लगभग 25 करोड़ रुपए मंजूर किए गए। चैगान स्टेडियम व सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेल सुविधाओं के विस्तार के लिए 40 करोड़ रुपए खर्च होंगे। बरामदों के जीर्णोद्धार में 14 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके अलावा अन्य कई कार्यों में 19 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए। हैवी ट्रैफिक वाले स्थानों पर हाई रेजूलेशन कैमरे लगेंगे, जिसकी लागत 26 करोड़ रुपए होगी।

ये राशि स्वीकृत
20 करोड़ रुपए: नए विधानसभा भवन में बनेगा डिजिटल संग्रहालय
100 करोड़ रुपए: नाले पक्के होंगे
97.32 करोड़: कचरा प्रबंधन