
SMS Hospital
health news in hindi : प्रदेश के सबसे बड़े ( SMS HOSPITAL ) सवाई मानसिंह अस्पताल के मरीजों के लिए एक राहत भरी खबर हैं । दरअसल सवाई मानसिंह अस्पताल की इमरजेंसी के पास मेडिकल इमरजेंसी के लिए एक ऑब्जर्वेशन (देखरेख) वार्ड का निर्माण किया जाएगा। इस वार्ड में गंभीर मरीजों को पहले भर्ती कर उन्हें स्टेबल करने बाद में संबंधित यूनिट एवं आइसीयू में शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए जयपुर एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स (जार्ड) ने अस्पताल प्रशासन को पत्र भेजा था जिसकी स्वीकृति मिल चुकी है।
जार्ड अध्यक्ष अजित बागड़ा ने बताया कि वार्ड के निर्माण से गंभीर मरीजों को तुरंत सुविधा मिलेगी। गौरतलब है कि अभी तक मरीज इमरजेंसी में आता था तब उसकी जांच कर वार्ड में भर्ती करवाया
जाता था। उसके बाद संबंधित यूनिट में रैफर किया जाता था।
जानकारी के अनुसार ऑब्जर्वेशन वार्ड में अंतरराष्ट्ररीय स्तर का ट्रायाज सिस्टम लागू कि या जाएगा। इस सिस्टम में मरीज को कैटेगराइज किया जाएगा। इसके लिए ग्रीन, यलो, रेड और ब्लैक कोडिंग तयकी जाएगी। मरीज के कोडिंग के अनुसार रिबन लगा दिए जाएंगे।
इस तरह होगी कोडिंग
ग्रीन- सामान्य मरीज
यलो- थोड़े उपचार की जरूरत है, जिसे ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा।
रेड- तुरंत इलाज करना है ताकि मरीज की जान बचाया जा सके ।
ब्लैक - डेथ पेशेंट या मरणासन्न की स्थिति में मरीज आता है।
अस्पताल में अलार्म पैनल सिस्टम लगाया जाएगा। हर वार्ड में दस प्वॉइंट लगाए जाएंगे। यह वाई-फाई कनेक्टेड होगा। इन प्वॉइंट को कोड दिया जाएगा। यदि किसी वार्ड में आग लगी है और आग का कोड यलो दिया है तो अलार्म बजते ही यलो-यलो की आवाज आएगी। अलार्म पैनल की मॉनिटरिंग करने के लिए बनाए गए क मांड सेंटर को यलो का सिग्नल मिलेगा और टीम अलर्ट हो जाएगी।
Published on:
08 Dec 2019 09:17 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
