
जयपुर @ पत्रिका. गृह विभाग ने सोमवार को 25 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों के तबादले किए हैं। आदेश के अनुसार जयपुर कमिश्नरेट में नीरज पाठक को लाइसेंसिंग, सरिता सिंह को मुख्यालय दक्षिण, दिनेश कुमार यादव को मुख्यालय उत्तर, जनेश सिंह को अभय कमांड कन्ट्रोल रूम, पूनमचंद विश्नोई को महिला अनुसंधान इकाई दक्षिण में लगाया गया है।
जयपुर दक्षिण में लगाए गए नीरज पाठक का फिर तबादला कर दिया गया। इससे अब कमिश्नरेट के दक्षिण जिले में एडिशनल डीसीपी का पद खाली हो गया। इसके अलावा हरिप्रसाद सोमानी जयपुर ग्रामीण, रघुवीर सैनी डिस्कॉम जयपुर, विजय सिंह मीना को एसीबी जयपुर, आलोक कुमार सिंघल को राज्य विशेष शाखा मुख्यालय जयपुर, प्रकाश कुमार शर्मा, नीलकमल मीना व मनराज मीना को एसओजी जयपुर, भूपेन्द्र सिंह यादव को आरपीए में लगाया है। वहीं, पहले जारी हुई तबादला सूची में से सोहेल राजा, भागचंद, चिरंजीलाल मीना, यशपाल त्रिपाठी व शालिनी राज के तबादले निरस्त करने के आदेश जारी किए गए। तबादला होने वालों में कई अधिकारी ऐसे भी हैं, जिनका हाल ही में तबादला हुआ, लेकिन जगह पसंद नहीं आने पर अब अन्य जगह तबादला करवाया है।
यह भी पढ़ें : जनाना अस्पताल में प्रसूता की मौत, पति पकड़ता रहा डॉक्टर के पैर लेकिन नहीं हुआ इलाज
Updated on:
18 Jul 2023 10:00 am
Published on:
18 Jul 2023 09:58 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
