13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर का ये स्कूल खिलाता है जान लेने वाला गेम …9वीं के छात्र ने जान देकर पूरा किया टॉस्क

राजधानी जयपुर में भी एक होनहार छात्र ने मिशनरी स्कूल प्रबंधन और शिक्षक से परेशान होकर मौत को गले लगा लिया।

2 min read
Google source verification
 राजधानी जयपुर में भी एक होनहार छात्र ने मिशनरी स्कूल प्रबंधन और शिक्षक से परेशान होकर मौत को गले लगा लिया।

राजधानी जयपुर में भी एक होनहार छात्र ने मिशनरी स्कूल प्रबंधन और शिक्षक से परेशान होकर मौत को गले लगा लिया।

जयपुर
राजस्थान में कोटा के बाद राजधानी जयपुर में भी एक होनहार छात्र ने मिशनरी स्कूल प्रबंधन और शिक्षक से परेशान होकर मौत को गले लगा लिया। इतना ही नहीं स्कूल प्रबंधन अभी भी इसमें छात्र को ही गलत ठहराने पर तुला है, जबकि उसके शिक्षकों के सोशल मीडिया पर डाली गई फोटो को देख उनकी हरकतों का पता चल रहा है।

नेवटा में सेंट जेवियर्स स्कूल की 9वीं कक्षा में पढने वाले 14 साल के स्टूडेंट नितांत ने स्टूडेंट ने 26 अप्रेल की रात को घर पर पंखे से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया....परिजनों और पुलिस को स्टूडेंट के पास से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था... परिजन आज सोढ़ाला थाने पहुंचे और स्कूल प्रबंधन और पीटीआई के खिलाफ प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए मामला दर्ज कराया।

सेंट जेवियर्स स्कूल की 9वीं कक्षा का स्टूडेंट नितांत पढाई में अव्वल था और अपने परिजनों का इकलौता बेटा भी, रोजाना स्कूल भी जाया करता लेकिन पिछले कुछ दिनों से उसने स्कूल से दूरियां बढा ली थी। जिसके चलते स्कूल प्रशासन ने नितांत के परिजनों को 19 अप्रेल को फोन कर नितांत के स्कूल बंक करने की सूचना दी।

इसके बाद नितांत कुछ दिन स्कूल भी गया और फिर 25 अप्रेल को वापस स्कूल प्रशासन ने नितांत के परिजनों को फोन किया और स्कूल आकर मिलने को कहा। इस दौरान नितांत पिछले कुछ दिनों से परेशान चल रहा था और जब नितांत की मां ने उससे परेशानी का कारण पूछा तो उसने बताया की स्कूल में उसे पीटीआई जीयो जॉर्ज परेशान कर रहा है।

पीटीआई जीयो जॉर्ज ने उसे बाल कटवाकर आने को कहा तो उसने बाल भी कटवा लिए, इसके बाद भी अलग—अलग चीजों को लेकर पीटीआई जीयो जॉर्ज नितांत को प्रताडित करता और स्कूल के अंदर जाने से रोकता। इस कारण नितांत डिप्रेशन में रहने लगा था। जानकारी मिलने पर परिजनों ने नितांत को परेशान नहीं होने को कहा और स्कूल प्रशासन से बात करने की तसल्ली दी।

25 अप्रेल की रात को घर में दादा के साथ क्रिकेट मैच देखने के बाद नितांत अपने कमरे में सोने चला गया और सुबह उसका शव कमरे के पंखे से झूलता हुआ मिला। शव के पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ जिस पर 'नीडेड जस्टिस' और थैंक जीयो पीटीआई लिखा हुआ मिला।

नितांत की मां का कहना है कि घर का एकमात्र चिराग बड़े स्कूलों की चकाचौंध में बुझ गया। स्कूल वाले बच्चों पर बेवजह दबाव बनाते है। नितांत के साथ भी ऐसा ही किया गया, लेकिन उस समय हमारी आंखों पर सोसायटी का पर्दा डला हुआ था। यदि समय रहते हमने बच्चे की परेशानी को गंभीरता से दूर करने की कोशिश की तो तो वो आज हमारे बीच होता।

नितांत के सुसाइड करने से परिजन सन्न रह गए, सुसाइड नोट के आधार पर परिजनों ने थाने पहुंच स्कूल प्रशासन और पीटीआई जीयो जॉर्ज के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रकरण की गहनता से जांच शुरू कर दी है। इस पूरे मामले पर सोढाला थानाधिकारी सुनील प्रसाद शर्मा का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी और उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।