9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Jaipur: रोड लाइट के पोल में करंट से छात्र की मौत, पुलिस को पानी में बहता मिला

बजाज नगर में स्थित केन्द्रीय विद्यालय के सामने रोड लाइट के पोल में करंट आ जाने से सोमवार शाम एक छात्र की मौत हो गई। मृतक छात्र सांचौर निवासी विकास कुमार विश्नोई जयपुर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था।

2 min read
Google source verification

जयपुर. बजाज नगर में स्थित केन्द्रीय विद्यालय के सामने रोड लाइट के पोल में करंट आ जाने से सोमवार शाम एक छात्र की मौत हो गई। मृतक छात्र सांचौर निवासी विकास कुमार विश्नोई जयपुर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। छात्र के परिजनों ने बजाज नगर थाने में ग्रेटर निगम के खिलाफ रोड लाइट के पोल में करंट लगने से मौत का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया। मौत के सही कारण का पता रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा।

पानी में बहता मिला

बजाज नगर थानाप्रभारी पूनम कुमारी ने बताया कि गश्त के दौरान छात्र पानी में बहता मिला था। उसे तुरन्त पुलिस गाड़ी से ही जयपुरिया अस्पताल पहुंचाया। तब तक उसकी सांस चल रही थी। डॉक्टरों ने उपचार शुरू किया। कुछ ही देर में छात्र ने दम तोड़ दिया।

प्रतियोगी परीक्षा की कर रहा था तैयारी

बजाज नगर थाना प्रभारी पूनम कुमारी के अनुसार हादसे में विकास विश्नोई (23) निवासी राजीव नगर सांचौर की मौत हुई है। वह कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहा था। शाम करीब 7 बजे तेज बरसात के दौरान केंद्रीय विद्यालय-1 के सामने स्ट्रीट लाइट के पोल में उतरे करंट की चपेट में आने से वह झुलस गया। बारिश के दौरान जब वह गश्त पर थी तभी उसे पानी में बहता देखा। उसे पुलिस की गाड़ी से जयपुरिया अस्पताल पहुंचाया। तब तक सांसें चल रही थीं। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मोबाइल पर दोस्त के कॉल से पहचान

विकास का मोबाइल चालू था। उस पर एक कॉल आया तब पहचान हुई। फोन करने वाला बाड़मेर निवासी उदयराज सिंह था। उसने खुद को विकास का दोस्त बताया। उदयराज ने ही परिजनों के नंबर दिए। फोन पर उन्हें हादसे की सूचना दी गई। सीसीटीवी फुटेज में देखने पर पता चला कि वह लाइट के पोल के पास खड़ा था, तभी वहां से पानी में गिर गया।​

परिजनों ने केस दर्ज कराया

मृतक के मामा कैलाश विश्नोई और चाचा प्रकाश विश्नोई मंगलवार को जयपुर पहुंचे। उन्होंने पोल के करंट से मौत होने का आरोप लगाया। कैलाश विश्नोई ने बताया कि विकास पिछले 5 साल से जयपुर में रह रहा था।
उसने इसी माह बीएड किया था और आरएएस की तैयारी कर रहा था। वह परिचित के सरकारी क्वार्टर में बजाज नगर थाने के पीछे रह रहा था। उन्होंने बताया कि उसके पैर में चोट का निशान मिला है, जो करंट का लग रहा है। घटना स्थल पर बिजली के तार भी पड़े मिले हैं।