Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉकडाउन में शहर के स्टूडेंट्स की अनूठी पहल, असहाय लोगों बना रहे आत्मनिर्भर

मास्क, कागज बैग सहित अन्य हस्त कौशल के माध्यम से सौ लोगों को आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Deepshikha

May 23, 2020

mask

जयपुर. लॉकडाउन में जहां लोगों को बेरोजगारी के हालातों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं कुछ स्टूडेंट्स अनोखे तरीके से समाज सेवा करते नजर आ रहे हैं। जयपुर के कुछ स्टूडेंट्स ने गरीब और सड़क किनारे रहने वालों को कौशल प्रशिक्षण दिया और उनके बनाए उत्पादों को लोगों तक पहुंचाने का काम किया। इनमें मास्क, कागज बैग, रुई की बत्ती सहित अन्य ऐसे कार्य सिखाएं हैं, जो आसानी से किए जा सके। जो लोग मांगकर जीवन चला रहे थे, अब वे आत्मनिर्भर बन प्रसन्न हैं।

आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान

अमीषा, निखिल, निर्देश, सार्थक, तनिष्क, पराग, संयम और उनके दोस्तों का कहना है कि लॉकडाउन के चलते वे कॉलेज तो नहीं जा रहे, लेकिन इस तरह वे अपना समाज सेवा का कार्य कर रहे हैं। उनका उद्देश्य सौ लोगों को आत्मनिर्भर बनाना है। अजमेर रोड स्थित जेके लक्ष्मीपत यूनिवर्सिटी के बीबीए फस्र्ट ईयर में पढ़ने वाले इन स्टूडेंट्स का कहना है कि ऐसा कर वे आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान देने की छोटी सी कोशिश कर रहे हैं।

पहले भिक्षा पर निर्भर, अब कमा रहे हर रोज 200

बीबीए प्रथम वर्ष के स्टूडेंट सार्थक एवं तनिष्क ने शहर में सड़क किनारे बैठने वाले दो भिक्षुको को ट्रेंड किया। इन दोनों को इन्होंने कागज से बने हुए लिफाफे एवं रूई की बत्ती के निर्माण कार्य में लगाया, साथ ही इन्हें कुछ ऐसे लोगों से भी मिलवाया जो इस उत्पाद की नियमित खरीद करते हैं। अब ये करीब 200 रुपए रोज कमा रहे हैं।

सिखाया मास्क बनाना

पराग एवं संयम ने सड़क किनारे बैठने वाले ऐसे लोग जो बीपीएल की श्रेणी में नहीं आते हैं, उन्हें पहले मास्क बनाने का प्रशिक्षण दिया। फिर एक टेक्सटाईल कंपनी में मास्क बनाने का काम में लगाया। वहीं स्टूडेंट अमीषा, निखिल और निर्देश ने लोकल लेब में डब्लूएचओ की गाईडलाईन के मुताबिक एवं तय मानको के आधार सेनेटाईजर को तैयार किया। लोगों को भी इससे नियमित रूप से जोड़ रहे हैं।

स्टूडेंट्स का सोशल वर्क को लेकर यह असाईनमेंट पूरा करना ना सिर्फ सिलेबस के लिहाज से महत्वपूर्ण है बल्कि बच्चों के उज्जवल भविष्य की ये परिचायक है। बच्चे इसमें बढचढकर हिस्सा ले रहे हैं।

प्रो आरएल रायना, वाइस चांसलर, जेके लक्ष्मीपत यूनिवर्सिटी