
मेयर ठाठर योजना पहुंची तो चलती मिली धागा फैक्ट्री, एक मकान में मिला पटाखा गोदाम
जयपुर। आमेर स्थित ठाठर आवासीय योजना वर्षों बाद भी विकसित नहीं हो पाई। हैरिटेज नगर निगम इस योजना को लेकर कोई ठोस प्लान नहीं बना पाया है। अब यहां 4 आवासीय परिसर बन गए है। शिकायत पर खुद मेयर मुनेश गुर्जर मौके पर पहुंची और इन निर्माणों की जांच के आदेश दिए है। उन्होंने मौके पर ही जोन उपायुक्त व सतर्कता शाखा से स्टेटस रिपोर्ट तलब की। वहीं अनियमितता पाने पर जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।
ठाठर आवासीय योजना नगर निगम की अनदेखी के चलते अभी तक विकसित नहीं हो पाई है। निगम की ओर से यहां सुविधाएं विकसित नहीं की जा रही है। ऐसे में बार—बार भूखंडों की नीलामी निकालने के बाद भी यहां कोई खरीददार नहीं पहुंच पा रहा है। अब यहां 4 आवास बन गए। इनकी जांच करने के लिए मेयर मुनेश गुर्जर, हवामहल जोन उपायुक्त संजू पारीक के साथ एक दिन पहले ही ठाठर योजना पहुंची। योजना की जमीन पर 4 आवास बन चुकें है। एक आवास में धागे की फैक्ट्री और एक भूखण्ड पर पटाखों का गोदाम बना मिला। आवासों में रहने वालों से मौके पर ही मूल दस्तावेज मंगवाये व अधिकारियों से दस्तावेजों की जांच कराई, साथ ही इन दस्तावेजों का परीक्षण कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही ठाठर योजना की जमीन पर तारबन्दी करने व जेसीबी से मलबा उठाने के भी आदेश दिए।
अतिक्रमण की मिली शिकायत
मेयर मुनेश गुर्जर का कहना है कि ठाठर आवसीय योजना में अतिक्रमण की शिकायत मिली थी, इस पर हवामहल जोन उपायुक्त सन्जू पारीक व उपायुक्त सतर्कता को बुलाकर निरीक्षण किया गया। इन आवासों की जांच और दस्तावेजों का परीक्षण करा रहे है। यह प्रकरण बहुत गम्भीर है। अगर अनियमितता पाई गई तो जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
08 Jan 2024 10:58 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
