
पर्यटन स्थल व संग्रहालय अब रविवार को भी खुलेंगे
पर्यटन स्थल व संग्रहालय अब रविवार को भी खुलेंगे
— सरकार की नई गाइडलाइन के बाद पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग ने जारी किए निर्देश
— विभाग के निदेशक ने जारी किए निर्देश
— अब आमेर महल, हवामहल, जंतर—मंतर सहित सभी संग्रहालय रविवार को भी खुलेंगे
जयपुर। विश्व विख्यात आमेर महल, जतंर—मंतर हवामहल सहित प्रदेश के सभी पर्यटन स्थल व संग्रहालय (Tourist places and museums) अब रविवार को भी खुलेंगे। नई गाइडलाइन में रविवार का कर्फ्यू समाप्त करने के बाद पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग ने सभी पर्यटन स्थलों व संग्रहालयों को रविवार को खोलने के निर्देश जारी किए है।
पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के निर्देशक प्रकाश चंद शर्मा ने बताया कि सरकार ने रविवार का कर्फ्यू वापस ले लिया है, ऐसे में अब प्रदेश के सभी पर्यटन स्थल व संग्रहालयों को रविवार को खोलने का निर्णय लिया गया है। राजधानी के आमेर महल, हवामहल, जंतर—मंतर, अल्बर्ट हॉल संग्रहालय सहित सभी पर्यटन स्थल रविवार को भी खुलेंगे। उन्होंने बताया कि पर्यटकों को कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ प्रवेश दिया जाएगा। वहीं पर्यटन स्थल व संग्रहालयों में घूमने वालों को कोरोना गाइडलाइन की पालना करनी होगी।
Published on:
10 Jul 2021 11:24 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
