Jaipur Traffic Plan Changed Today : जयपुर में आज रविवार को मोहर्रम व एकादशी पर्व है। एक तरफ ताजियों के जुलूस निकलेंगे तो गोविंददेव जी मंदिर में हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचेंगे। इसे देखते हुए जयपुर की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है। जानें जयपुर का नया ट्रैफिक प्लान।
Jaipur Traffic Plan Changed Today : जयपुर में धार्मिक आयोजनों को देखते हुए आस्था और सुरक्षा दोनों के मद्देनज़र पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था में बड़े बदलाव किए हैं। रविवार को जहां मोहर्रम के अवसर पर ताजियों के जुलूस निकलेंगे, वहीं गोविंददेव जी मंदिर में एकादशी पर्व पर हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचेंगे। इन दोनों आयोजनों के चलते परकोटे के भीतर कई मार्गों पर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा, साथ ही कई प्रमुख बाजारों और सड़कों पर पार्किंग पर भी रोक रहेगी।
एकादशी पर्व के अवसर पर रविवार को श्री गोविंददेव जी मंदिर में दर्शन के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। मंदिर तक आने वाले अधिकतर श्रद्धालु पैदल चलकर पहुंचेंगे, जिसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने विशेष यातायात और पार्किंग व्यवस्था लागू की है।
रविवार दोपहर से देर रात तक, श्रद्धालु भीड़ और सुचारू व्यवस्था के लिए इन मार्गों से परकोटा क्षेत्र में वाहनों का प्रवेश आवश्यकतानुसार डायवर्ट किया जाएगा। संजय सर्कल, अजमेरी गेट, न्यूगेट, सांगानेरी गेट, घाटगेट, गलता गेट, माउंट रोड गैटोर टी प्वाइंट, कागदीवाड़ा नाला, रामगढ़ मोड़, आमेर तिराहा।
श्रद्धालु अपने वाहन इन निर्धारित पार्किंग स्थलों पर खड़ा कर पैदल गोविंददेव जी मंदिर तक जा सकेंगे। रामनिवास बाग की भूमिगत पार्किंग, अनाज मंडी, चांदपोल, चौगान स्टेडियम परिसर में निर्धारित स्थल।
चौड़ा रास्ता, बड़ी चौपड़, बापू बाजार, जौहरी बाजार, हवामहल बाजार, सुभाष चौक से रामगढ़ मोड़, सम्पूर्ण माउंट रोड, रामगंज बाजार, घाटगेट बाजार, रामगंज चौपड़ से चार दरवाजा, चार दरवाजा से सुभाष चौक, रामगढ़ मोड़ से कर्बला मार्ग।
चांदपोल बाजार, छोटी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, गणगौरी बाजार, गोपीनाथ मार्ग से न्यू कॉलोनी चौराहा, सिंह द्वार, इंदिरा बाजार, किशनपोल बाजार, खजानेवालों का रास्ता।
जयपुर में मोहर्रम के अवसर पर रविवार को शहर में ताजिए विभिन्न नियत स्थानों से बड़ी चौपड़ होते हुए कर्बला पहुंचेंगे। इस दौरान जुलूस के मार्गों पर ट्रैफिक पुलिस ने परकोटे क्षेत्र में यातायात और पार्किंग व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया है।
6 जुलाई को दोपहर से देर रात तक इन स्थानों से सभी प्रकार के वाहनों का परकोटे में प्रवेश निषेध रहेगा: संजय सर्कल, अजमेरी गेट, न्यू गेट, सांगानेरी गेट, घाटगेट, गलता गेट, माउंट रोड गैटोर टी पॉइंट, कागदीवाड़ा नाला, रामगढ़ मोड़, आमेर तिराहा
इन स्थानों से भारी मालवाहक वाहनों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा: रोड नंबर 14, वीकेआइ, कालवाड़ पुलिया, सिरसी पुलिया, 200 फीट अजमेर रोड, न्यू सांगानेर मोड़, गोपालपुरा मोड़, ट्रांसपोर्ट नगर चौराहा, धोबी घाट, आमेर तिराहा, रामगढ़ मोड़, गलता गेट चौराहा।
जुलूस मार्ग और आसपास के क्षेत्रों में किसी भी प्रकार के वाहनों की पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी: चौड़ा रास्ता, बड़ी चौपड़, बापू बाजार, जौहरी बाजार, हवामहल बाजार, सुभाष चौक से रामगढ़ मोड़, सम्पूर्ण माउंट रोड, रामगंज बाजार, घाटगेट बाजार, रामगंज चौपड़ से चार दरवाजा, चार दरवाजा से सुभाष चौक, रामगढ़ मोड़ से कर्बला मार्ग।
चांदपोल बाजार, छोटी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, गणगौरी बाजार, गोपीनाथ मार्ग से न्यू कॉलोनी चौराहा, सिंह द्वार, इंदिरा बाजार, किशनपोल बाजार, खजानेवालों का रास्ता, एम.आइ. रोड और एम.डी. रोड।
जयपुर शहर के अन्य इलाकों से बड़ी चौपड़ की ओर जाने वाले सामान्य यातायात को आवश्यकतानुसार डायवर्ट कर समानांतर मार्गों से संचालित किया जाएगा।