9 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

मोहर्रम पर आज रात 9 बजे से लागू होगी जयपुर में विशेष यातायात व्यवस्था, इन स्थानों पार्किंग रहेगी निषेध

Moharram Jaipur Traffic System : जयपुर में मोहर्रम पर आज रात 9 बजे से विशेष यातायात व्यवस्था लागू होगी। इन स्थानों पार्किंग निषेध रहेगी। पढ़ें बेहद जरूरी खबर है।

Moharram Jaipur Special Traffic Rules will be implemented from 9 PM Parking is Prohibited at these Places
फोटो पत्रिका

Moharram Jaipur Traffic System : मोहर्रम के अवसर पर शनिवार रात जयपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से ताजिए बड़ी चौपड़ तक लाए जाएंगे। इस दौरान यातायात की विशेष व्यवस्था लागू रहेगी। रात 9 बजे से देर रात तक ताजियों के बड़ी चौपड़ पहुंचने के दौरान संजय सर्कल, अजमेरी गेट, न्यू गेट, सांगानेरी गेट, घाटगेट, गलता गेट और रामगढ़ मोड़ से परकोटा क्षेत्र में सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा। ताजियों के जुलूस के दौरान शहर के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी चौपड़ तक सामान्य यातायात को आवश्यकतानुसार डायवर्ट कर समानान्तर मार्गों से संचालित किया जाएगा।

भारी मालवाहक वाहनों के लिए प्रतिबंध

शनिवार रात 9 बजे से देर रात तक रोड नंबर 14 वीकेआइ, कालवाड़ पुलिया, सिरसी पुलिया, 200 फीट अजमेर रोड, न्यू सांगानेर मोड़, गोपालपुरा मोड़, ट्रांसपोर्ट नगर चौराहा, दिल्ली रोड धोबी घाट, रामगढ़ मोड़ और गलता गेट चौराहा से भारी मालवाहक वाहनों का शहर में प्रवेश वर्जित रहेगा।

इन स्थानों पार्किंग निषेध

चौड़ा रास्ता, बड़ी चौपड़, बापू बाजार, जौहरी बाजार, हवामहल बाजार, सुभाष चौक से रामगढ़ मोड़, सपूर्ण माउंट रोड, रामगंज बाजार, घाटगेट बाजार, रामगंज चौपड़ से चार दरवाजा, चार दरवाजा से सुभाष चौक तक वाहनों की पार्किंग पूर्णत: निषेध रहेगी। चांदपोल बाजार, छोटी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, गणगौरी बाजार, गोपीनाथ मार्ग से न्यू कॉलोनी चौराहा, सिंहद्वार, इन्दिरा बाजार, किशनपोल बाजार व खजाने वालों का रास्ता में भी सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी। एमआइ रोड और मोती डूंगरी रोड पर भी किसी प्रकार के वाहन पार्क नहीं किए जा सकेंगे।