
नियम तोड़े तो पीछा कर पकड़ो, करो कार्रवाई, जयपुर ट्रैफिक पुलिस को आदेश, ...और यहां खिला रहे काजू-बादाम
जयपुर. सड़क पर कोई ट्रैफिक नियमों का उल्लघंन किया तो कोई भी पुलिसकर्मी कार्रवाई करवा सकता है। शहर में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कुंवर राष्टदीप ने इस संबंध में सभी थाना पुलिस को निर्देश दिए हैं। राजधानी में हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर अकुंश लगाने के लिए पुलिस ने यह कदम उठाया है। गौर करने वाली बात है कि इस वर्ष जनवरी से मार्च तक सड़क दुर्घटनाओं में 187 लोगों की मौत हो चुकी है।
पीछा कर या फिर आगे प्वाइंट पर सूचना देकर करवाएं कार्रवाई
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राष्ट्रदीप ने बताया कि सड़क पर आवाजाही के दौरान किसी भी पुलिसकर्मी को कोई वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का उल्लघंन करते दिखे तो उसको रुकवाएं और उसके खिलाफ चालान की कार्रवाई करें। लहराते हुए रफ्तार में जा रहा है तो ऐसे वाहन चालक के संबंध में कन्ट्रोल रूम को सूचना देकर उसके खिलाफ कार्रवाई करवाएं, ताकि लापरवाह वाहन चालक और उसके कारण दुर्घटना का शिकार होने वाले दूसरे लोगों की जान बच सके।
एमपी में खिला रहे काजू-बादाम
वहीं सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश पुलिस का एक वीडियो पिछले कई दिनों से वायरल हो रहा है। जिसमेंं पुलिसकर्मी बिना हेलमेट बाइक से आ रहे एक डिलीवरी बॉय को रोकते हैं। पुलिसकर्मी डिलीवरी बॉय को काजू-बादाम खिलाकर हेलमेट पहनने और बाइक पर मोबाइल से बात नहीं करने की सलाह देते हैं। पुलिसकर्मियों के इस तरह सीख देने का वीडियो सोशल मीडिया पर यूूजर्स ने काफी पसंद किया है।
Published on:
11 Apr 2023 02:52 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
