21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

वैश्य महापंचायत से पहले दौड़ लगा दिखाई ताकत, उमड़े सैकड़ों लोग

Jaipur Vaishya Mahapanchayat: चुनावी साल में वैश्य समाज की ओर से 17 सितंबर को मानसरोवर के वीटी रोड पर वैश्य महापंचायत होगी। इससे पहले वैश्व समाज ने शहर में मैराथन दौड़ का आयोजन कर अपनी ताकत दिखाई।

Google source verification

जयपुर। चुनावी साल में वैश्य समाज की ओर से 17 सितंबर को मानसरोवर के वीटी रोड पर वैश्य महापंचायत होगी। इससे पहले वैश्व समाज ने शहर में मैराथन दौड़ का आयोजन कर अपनी ताकत दिखाई। मैराथन में वैश्य समाज के हजारों समाजबंधु शामिल हुए।

सी—स्कीम स्थित महावीर स्कूल से सुबह मैराथन शुरू हुई, जिसमें समाज के महिला—पुरुष और बच्चे शामिल हुए। कलश लिए करीब 150 महिलाओं ने मैराथन का स्वागत किया। बैंड—बाजे की प्रस्तुति के साथ मैराथन को समारोह संयोजक प्रदीप मित्तल व प्रदेश संयोजक राकेश गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मैराथन दौड़ महावीर मार्ग, एमआई रोड, किशनपोल बाजार, त्रिपोलिया बाजार व चौड़ा रास्ता होते हुए न्यू गेट स्थित रामलीला मैदान पहुंची। प्रदेश संयोजक राकेश गुप्ता ने बताया कि वैश्य समाज लोकसभा और विधानसभा चुनाव में दोनों प्रमुख पार्टियों से 30 से 35 टिकट की मांग करता है।

पुष्प वर्षा कर किया स्वागत
अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति की ओर से किशनपोल बाजार में वैश्य मैराथन दौड़ का स्वागत किया गया। इस दौरान समाजबंधुओं ने दौड़ में शामिल लोगों पर पुष्प वर्षा की, वहीं पर्यावरण एवं स्वच्छता जागरूकता व पौधारोपण का संदेश दिया गया। इस दौरान पोस्टर का विमोचन भी किया गया। राष्ट्रीय प्रवक्ता गोविन्द नाटाणी ने बताया कि वैश्य समाज की महापंचायत में सपरिवार शामिल होने के लिए अपील भी की गई।