Vipin Murder Case: विपिन मर्डर केस का मुख्य आरोपी पुलिस गिरफ्त में, पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में पांव में लगी गाली, अब तक कुल सात आरोपी गिरफ्तार
Vipin Murder Case: जयपुर के आगरा रोड पालडी मीणा में देर रात युवक की हत्या कर फरार होने वाला मुख्य आरोपी मोहम्मद अनस खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से घिरने पर अनीस ने फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी कार्रवाई में उसके पांव में गोली लगी। उसे जयपुरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हत्याकांड में अब तक कुल सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें
गौरतलब है कि आगरा रोड पालडी मीणा में देर रात रंजिश के चलते विपिन उर्फ विक्की बंजारा (20) की अनस और उसके साथियों ने हत्या कर दी थी। अनस ने विक्की के शरीर पर चाकू से कुल 14 वार किए थे। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि मृतक विपिन क्षेत्र में ही स्थित एक परचूनी की दुकान पर काम करता था। विपिन की हमलावर मोहम्मद अनस खान से रंजिश चल रही थी। रंजिश के चलते अनस ने रात करीब साढ़े आठ बजे विपिन को पकड़ लिया और झगडऩे लगा। बात बढऩे पर अनीश ने विपिन पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए।
विपिन की हत्या के बाद जयपुर में सुबह आक्रोशित भीड़ ने जयपुर-आगरा हाईवे पर जाम लगा दिया। प्रदर्शनकारियों ने 'आरोपी को फांसी दो' के नारे लगाए और हाईवे की एक लेन बंद कर दी। पुलिस ने जाम हटाने की कोशिश की, तो प्रदर्शनकारियों से धक्का-मुक्की हुई। भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया, जिससे कई दुकानों को नुकसान पहुंचा और एक पुलिस जवान के सिर में चोट लगी। घायल जवान को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।