22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

बीसलपुर पानी को लेकर जलदाय विभाग की यह है योजना

पहले घनी आबादी इलाकों में पहुंचेगा पानी, फिर दूसरे इलाकों की बारी

Google source verification

जयपुर

image

Savita Vyas

Jul 11, 2019

जयपुर। जगतपुरा- प्रतापनगर क्षेत्र की 1.50 लाख आबादी में पहले फेज में 25 हजार लोगों तक ही बीसलपुर का पानी पहुंचेगा। सरकार ने पहले उन इलाकों में पानी पहुंचाने के लिए कहा है, जहां घनी आबादी है। फिर दूसरी जगह वितरण लाइन बिछाने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में घनी आबादी इलाकों में समय से पहले पानी पहुंचने की उम्मीद है। जलदाय विभाग ने यहां 13 किमी. लम्बी वितरण लाइन डालने का काम तेज कर दिया है। इससे पहले 110 किमी. लम्बी मुख्य लाइन बिछाई जा रही है।
अधिकारियों का कहना है कि जिन पम्प हाउस इलाके में लाइन बिछ जाएगी, वहां वितरण शुरू कर देंगे। पूरे प्रोजेक्ट इलाके में काम होने तक का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। विभाग ने इसी आधार पर प्लानिंग की है। गौरतलब है कि वर्षों से यहां बीसलपुर पानी की मांग होती रही है।
इन इलाकों में पहले मिलेगा पानी
आशीषविहार, अरविंदनगर, आनंदविहार, तपोवनविहार, आरबीआइ कॉलोनी, सीबीआइ कॉलोनी, कुसुमविहार, शिक्षाविहार, शिव ऑफिसर्स कॉलोनी, चन्द्रगुप्तनगर, विज्ञाननगर, जैन कॉलोनी, तिरुपतिनगर
काम की चाल
अब तक : बीसलपुर लाइन से पम्प हाउस तक, यहां से पानी की टंकी और टंकी से मुख्य वितरण तक लाइन बिछाई गई है। यही मुख्य पेयजल लाइन है।
फिर घरों तक लाइन : मुख्य लाइन से घरों तक पेयजल लाइन बिछाई जानी है। इसके लिए 22 किलोमीटर रूट में सडक़ की खुदाई करनी होगी।
कहां क्या बनेगा
पम्प हाउस: आशीषविहार, महल क्षेत्र, रामनगरिया, ग्रीनसागार कॅालोनी, चक करोल, सिरोली।
पानी की टंकी : आशीषविहार, सीबीआइ कॉलोनी, रामनगरिया, श्रीरामनगर, ओरिएंटल आर्केड, चक करोल, आरएफसी कॉलोनी, रामनगरिया एक्सटेंशन, प्रेमसागर, सिरोली के पास।

फैक्ट फाइल
6 जगह पम्प हाउस
10 जगह पानी की टंकी
40 वर्ग किलोमीटर रूट पर
बिछेगी पेयजल लाइन
1.50 लाख आबादी को सुविधा


वित्त विभाग ने दिए हैं निर्देश
वित्त विभाग ने पहले फेज में उन इलाकों तक पानी पहुंचाने के लिए कहा है जहां घनी आबादी है। इसके बाद दूसरे इलाकों में वितरण लाइन बिछेगी।

-सतीश जैन, अधिशासी अभियंता, जलदाय विभाग