scriptJaipur Weather : जयपुर के मौसम में सुबह फिर घुली ठंडक, दिन में तीखी धूप खिली | Jaipur Weather: Jaipur's weather became cool again in the morning, bright sunshine during the day | Patrika News
जयपुर

Jaipur Weather : जयपुर के मौसम में सुबह फिर घुली ठंडक, दिन में तीखी धूप खिली

नवंबर के महीने के करीब 10 दिन बीत चुके हैं, लेकिन गुलाबी नगर जयपुर में अभी तक सर्दी ने अपनी रंगत दिखानी शुरू नहीं की है। वहीं दिन में तेज धूप ​खिलने से लोग परेशान हो रहे हैं।

जयपुरNov 09, 2024 / 08:39 am

Mohan Murari

– कड़क व तेज धूप से परेशान हुए जयपुरवासी

– मौसम वैज्ञानिकों का मानना, आगदमी दिनों में बदलेगा मौसम का मिजाज

जयपुर। नवंबर के महीने के करीब 10 दिन बीत चुके हैं, लेकिन गुलाबी नगर जयपुर में अभी तक सर्दी ने अपनी रंगत दिखानी शुरू नहीं की है। वहीं दिन में तेज धूप ​खिलने से लोग परेशान हो रहे हैं। जयपुर में आज सवेरे हल्की हवाएं चलने से लोगों को ठंडक महसूस हुई, लेकिन धूप निकलते ही लोगों को गर्मी महसूस हुई। हालांकि प्रदेश के पूर्वी इलाकों में रात के पारे में गिरावट दर्ज हो रही है। इस कारण इन इलाकों में लोगों को सर्दी महसूस होने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 15 नवंबर के आसपास मौसम में बदलाव की संभावना है। विंड पैटर्न में बदलाव से प्रदेश में सर्दी का दौर शुरू होगा। मौसम वैज्ञानिकों ने दिसंबर में कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना जताई है।
जानकारी के अनुसार, प्रदेश में कार्तिक मास में भी सर्दी की रफ्तार सुस्त है। अगले कुछ दिनों और प्रदेश में मौसम के मिजाज में गर्माहट रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने आगामी 14 नवंबर तक प्रदेश के मौसम में बड़े बदलाव से इनकार किया है। वहीं बीती रात जयपुर समेत कई जिलों में पारे में उछाल भी दर्ज किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना फिलहाल सप्ताहभर नहीं है। वहीं हवा का रुख उत्तर पश्चिमी दिशा की ओर रहने से दिन के अलावा रात में भी पारे में बढ़ोतरी बीती रात दर्ज की गई है। हालांकि कुछ जिलों में बीती रात भी पारा 20 डिग्री से कम रिकॉर्ड हुआ लेकिन दिन का तापमान सामान्य से ज्यादा रहने के कारण गुलाबी सर्दी का असर सिर्फ सुबह शाम में ही महसूस हो रहा है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार नवंबर माह में अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से कम रहने पर ही सर्दी का जोर बढ़ेगा। वहीं अभी दिन में पारा सामान्य से ज्यादा रहने के कारण हवा में सापेक्षित आर्द्रता भी 90 फीसदी तक दर्ज होने के कारण मौसम शुष्क रहा है।
प​श्चिमी जिलों में पड़ रही अभी गर्मी

प्रदेश के पश्चिमी मैदानी इलाकों में दिन के अलावा रात में भी गर्मी तीखे तेवर दिखा रही है। दिन और रात में पारा सामान्य से ज्यादा दर्ज होने के कारण मौसम शुष्क है और नवंबर माह के पहले सप्ताह में भी सर्दी अभी तक रफ्तार नही पकड़ सकी है। बाड़मेर, जैसलमेर, फलोदी, बीकानेर में बीती रात भी पारा सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस तक ज्यादा रहने के कारण सर्द मौसम का अहसास अभी तक लोगों को नहीं हो सका है।

Hindi News / Jaipur / Jaipur Weather : जयपुर के मौसम में सुबह फिर घुली ठंडक, दिन में तीखी धूप खिली

ट्रेंडिंग वीडियो