जानकारी के अनुसार, प्रदेश में कार्तिक मास में भी सर्दी की रफ्तार सुस्त है। अगले कुछ दिनों और प्रदेश में मौसम के मिजाज में गर्माहट रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने आगामी 14 नवंबर तक प्रदेश के मौसम में बड़े बदलाव से इनकार किया है। वहीं बीती रात जयपुर समेत कई जिलों में पारे में उछाल भी दर्ज किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना फिलहाल सप्ताहभर नहीं है। वहीं हवा का रुख उत्तर पश्चिमी दिशा की ओर रहने से दिन के अलावा रात में भी पारे में बढ़ोतरी बीती रात दर्ज की गई है। हालांकि कुछ जिलों में बीती रात भी पारा 20 डिग्री से कम रिकॉर्ड हुआ लेकिन दिन का तापमान सामान्य से ज्यादा रहने के कारण गुलाबी सर्दी का असर सिर्फ सुबह शाम में ही महसूस हो रहा है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार नवंबर माह में अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से कम रहने पर ही सर्दी का जोर बढ़ेगा। वहीं अभी दिन में पारा सामान्य से ज्यादा रहने के कारण हवा में सापेक्षित आर्द्रता भी 90 फीसदी तक दर्ज होने के कारण मौसम शुष्क रहा है।
पश्चिमी जिलों में पड़ रही अभी गर्मी प्रदेश के पश्चिमी मैदानी इलाकों में दिन के अलावा रात में भी गर्मी तीखे तेवर दिखा रही है। दिन और रात में पारा सामान्य से ज्यादा दर्ज होने के कारण मौसम शुष्क है और नवंबर माह के पहले सप्ताह में भी सर्दी अभी तक रफ्तार नही पकड़ सकी है। बाड़मेर, जैसलमेर, फलोदी, बीकानेर में बीती रात भी पारा सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस तक ज्यादा रहने के कारण सर्द मौसम का अहसास अभी तक लोगों को नहीं हो सका है।