जयपुर। झालाना व नाहरगढ जंगल में रह रहे पैंथरों की भोजन की तलाश में आबादी इलाकों में घुसपैठ थमने का नाम नहीं ले रही। जयसिंहपुरा खोर स्थित फार्म हाउस के बाद अब आमेर स्थित दरगाह परिसर में एक पैंथर घुस आया। यहां पैंथर काफी देर तक घूमता रहा। घाटी वाले बाबा की दरगाह परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में पैंथर का मूवमेंट कैद हुआ। यह वीडियो शनिवार 12 नवंबर का है। इससे पहले भी पैंथर की मूवमेंट नाहरगढ़ क्षेत्र में देखी गई है।