
राजस्थान की ट्रेनों एक और नगीना जुड़ने जा रही है। केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने राजस्थान से एक वंदे भारत ट्रेन संचालित करने के लिए सहमति जताई है। जयपुर सांसद राम चरण बोहरा ने रेलमंत्री से मिलकर वंदे भारत ट्रेन सहित संसदीय क्षेत्र में रेल सुविधाओं से जुड़ी योजनाओं और जरूरतों पर चर्चा की और पूर्ण रेल परियोजनाओं के लिए धन्यवाद दिया।
सांसद राम चरण बोहरा ने बताया कि मार्च से पहले जयपुर-दिल्ली के बीच वन्दे भारत एक्सप्रेस रेल सेवा शुरू करने और सांगानेर स्टेशन को भी सुविधाओं से लैस करने की भी तैयारी है। इस दौरान केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी भी साथ रहे। नई दिल्ली में हुई इस मुलाकात में जयपुर रेलवे मंडल के खातीपुरा रेलवे स्टेशन को नवीनीकरण एवं पुनर्विकास का भी आभार जताया।
सांसद राम चरण बोहरा ने बताया कि इसके अलावा जयपुर मंडल को जयपुर से सवाईमाधोपुर के बीच रेलवे लाइन का दोहरीकरण किया जाएगा। जयपुर में डिग्गी-मालपुरा रोड पर क्रॉसिंग पर अंडरपास बनेगा और
क्या है इस ट्रेन की खासियत?
भारत में तैयार अब तक की सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेन है। इसकी गति 180 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसे चेन्नई की आईसीएफ यानी इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में बनाया गया है। इस ट्रेन में कुल 16 कोच होते हैं। इसमें इंजन लगाने की जरूरत नहीं होती है। ट्रेन के कर कोच में मोटर लगी हुई है। इसके दरवाजे आटोमैटिक दरवाजे हैं और खिड़कियां बड़ी हैं। ट्रेन की सीटों को 360 डिग्री में घुमाया जा सकता है। दिव्यांगों के तमाम व्यवस्थाएं भी इसमें है। इसे पहले ट्रेन 18 का नाम दिया गया था। उस समय रेलमंत्री पीयूष गोयल थे।
Published on:
13 Jan 2023 01:57 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
