26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर के इस इलाके में फैली ऐसी दहशत, अकेली लड़की और महिला दिन में भी जाने से रही डर

जयपुर का व्यस्ततम इलाका माना जाने वाले टोंक रोड पर फैली दहशत, एक ही दिन में 10 से अधिक महिलाओं की तोड़ी चेन, एक ही दिन में दो छात्राओं पर हुआ कैमिकल अटैक, स्थानीय लोग बोले बेटियों को लेकर चिंतित

2 min read
Google source verification
jaipur crime

जयपुर के इस इलाके में फैली ऐसी दहशत, अकेली लड़की और महिला दिन में भी जाने से रही डर

जयपुर। राजधानी जयपुर का व्यस्ततम रहने वाला टोंक रोड। जहां 24 घंटे वाहनों और लोगों की रेलमपेल बनी रहती है। यहां से शहर में आने और जाने का हर समय साधन उपलब्ध रहता है। वहीं यह टोंक रोड पिछले सात दिन से महिलाओं पर हुई अपराधिक गतिविधियों के चलते सुर्खियों में बना हुआ है। जिसके चलते यहां ऐसी दहशत फैली है कि स्थानीय लोगों में बेटियों की सुरक्षा को लेकर चिंता है। वहीं स्कूल-कॉलेज जाने वाली छात्राओं को परिजन छोड़ कर आ रहे हैं। वहीं अकेली महिलाएं भी जाने से कतरा रही है।

यह भी पढ़ें:जयपुर में उस्तरा मार गैंग, जेब काटते पकड़ा तो जगह-जगह से काटा, हाथ-गले और सीने पर किए वार

तीन मिनट में दो छात्राओं पर कैमिकल अटैक
गौरतलब है कि टोंक रोड स्थित वाटिका इलाके में दो दिन पहले दो छात्राओं पर बाइक सवार युवक ने कैमिकल अटैक किया। यह हमला मात्र तीन मिनट में एक किलोमीटर के दायरे में ही किया गया। ये दोनों छात्राएं यहां स्थानीय रहने वाली है। वारदात के समय यह स्कूल और लाइब्रेरी से घर लौट रही थी। बदमाश के नहीं पकड़े जाने पर स्थानीय लोगों में बेटियों की सुरक्षा को लेकर चिंता है। स्थानीय भौंरीलाल ने बताया कि अधिकांश बेटियां स्कूल व कॉलेज अकेले ही जाती हैं। बदमाश खुलेआम घूम रहा है। सभी को बेटियों की सुरक्षा को लेकर चिंता है।

यह भी पढ़ें:MBA की युवती का छठी पास युवक से प्यार, शादी और फिर..., Love Story का दुखद अंत

एक ही दिन में तोड़ी 10 से अधिक सोने की चेन
टोंक रोड पर ही बीटू बाईपास के पास सूर्य नगर तारों की कूट से निकाली गई कलश यात्रा में एक ही दिन में सोने की 10 से अधिक चेन लूटी गई। इस मामले में अब तक दस महिलाओं ने तो थाने में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। पुलिस ने अब तक मात्र एक दिल्ली निवासी आशा को चेन स्नैचिंग लिए गिरफ्तार किया है। आरोपी को दस दिन की पुलिस कस्टड़ी पर लिया गया है। जिससे चेन स्नैचिंग में शामिल अन्य लोगों के बारे में पता लगाया जा सके। इस संबंध में आरोपी से पूछताछ जारी है।

यह भी पढ़ें:Chemical Attack: एक के बाद एक दो छात्राओं को बनाया निशाना, जयपुर में सिरफिरे ने मचाई दहशत

अन्य वारदात भी
स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां पढ़ने वाली छात्राओं की संख्या काफी अधिक है। इसके चलते यहां रात में बदमाशों का जमावड़ा रहता है। बदमाश द्वारा महिलाओं और छात्राओं से छेड़छाड़ आम बात है। पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराते हैं, लेकिन कुछ दिन के बाद फिर वही हाल हो जाता है।