27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में यहां अब नहीं लगेगा जाम, JLN जैसी बन रहीं तीन सड़कें, लाखों लोगों को होगा फायदा

New Road Being Built in Jaipur: राजधानी जयपुर में तीन सड़कों को विकसित करने का काम शुरू कर दिया गया है। ये सड़कें सांगानेर विधानसभा एरिया में आती हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Arvind Rao

Jun 13, 2025

Road

वंदेमातरम् मार्ग के सर्कल को दुरुस्त करने का काम शुरू (फोटो पत्रिका नेटवर्क)

जयपुर। जवाहर लाल नेहरू मार्ग की तर्ज पर शहर की तीन सड़कों को विकसित करने का काम शुरू हो गया है। ये सड़कें सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में आती हैं। न्यू सांगानेर रोड, इस्कॉन रोड और वंदेमातरम मार्ग को विकसित करने से लाखों लोगों को फायदा होगा।


इन सड़कों को बेहतर बनाने का काम जेडीए, ग्रेटर नगर निगम, यातायात पुलिस और जयपुर डिस्कॉम मिलकर करेंगे। इन तीनों सड़कों से रोज लाखों वाहनों की आवाजाही होती है। इन सड़कों का काम पूरा होने के बाद लोगों की राह सुगम होने की उम्मीद है।


एसीएस ने किया दौरा, दिए दिशा-निर्देश


सात जून को मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव शिखर अग्रवाल ने दौरा किया था। उन्होंने अधिकारियों को इन सड़कों को बेहतर तरीके से विकसित करने के निर्देश दिए थे। हालांकि, मौके पर उद्यान शाखा ने काम शुरू कर दिया है। डिवाइडर से कब्जे हटावाए जा रहे हैं और पेड़-पौधों की छंटाई करवाई जा रही है।

यह भी पढ़ें : जयपुर जेडीए की बड़ी कार्रवाई, 5 बीघा सरकारी जमीन अतिक्रमण मुक्त, यहां बसाई जा रही अवैध कॉलोनी पर हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई


किसान धर्मकांटा से लेकर चौरड़िया पेट्रोल पंप तक


-लाभान्वित आबादी करीब दो लाख।
-डिवाइडर के गैप को पौधे लगाकर भरा जाएगा।
-अवैध केबल्स, डेयरी बूथ और अतिक्रमण हटाए जाएंगे।
-पेडेस्ट्रियन क्रॉसिंग हर चौराहे पर बनाई जाएगी।
-स्कूल-अस्पतालों के आसपास ग्रीन बेल्ट विकसित होगी।
-मुख्य दीवारों पर पेंटिंग की जाएगी।

न्यू सांगानेर रोड से मुहाना मंडी


मुहाना मंडी में करीब पांच हजार वाहनों की आवाजाही रोजाना होती है। इसके अलावा 20 से 25 कॉलोनी दोनों ओर हैं। इन कॉलोनियों में करीब 20 हजार मकान हैं।
-पर्याप्त रोशनी के लिए स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी।
-सड़क किनारे से बिल्डिंग लाइन तक इंटरलॉकिंग की जाएगी।
-तीन जंक्शन री-डिजाइन किए जाएंगे।
-रेलिंग का काम भी कुछ हिस्सों में किया जाएगा।