25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में तेज रफ्तार एसयूवी की टक्कर से युवक की मौत, गुस्साई भीड़ ने गाड़ी फूंकी, चालक गिरफ्तार

राजधानी जयपुर में प्रताप नगर हल्दीघाटी मार्ग पर तेज रफ्तार एसयूवी ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने एसयूवी को आग लगा दी।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Arvind Rao

Jul 28, 2025

Jaipur young man died

गुस्साई भीड़ ने गाड़ी फूंकी (फोटो- पत्रिका)

जयपुर: जयपुर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र स्थित हल्दीघाटी मार्ग पर शनिवार रात तेज रफ्तार एसयूवी ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 18 वर्षीय लोकेश मीना, निवासी निवाई, गंभीर रूप से घायल हो गया।


स्थानीय लोगों ने उसे तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। लोकेश एक निजी कंपनी में काम करता था और हादसे के वक्त ड्यूटी से घर लौट रहा था। बताया जा रहा है कि वह बाइक से सड़क पार कर रहा था, तभी तेज रफ्तार एसयूवी ने उसे चपेट में ले लिया।


लोगों का गुस्सा फूट पड़ा


दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने एसयूवी में आग लगा दी। सूचना मिलते ही प्रताप नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, भीड़ को हटाकर रास्ता खुलवाया और स्थिति को नियंत्रण में लिया। हादसे के बाद भाग निकले एसयूवी चालक सुरेश मीणा, निवासी बाढ़ा (श्योपुर), को पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


लापरवाही के पहलू की जांच


शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया। पुलिस दुर्घटना के सटीक कारणों, वाहन की गति और लापरवाही के पहलू की जांच कर रही है। परिजनों और स्थानीय लोगों ने मृतक को न्याय दिलाने और सड़क सुरक्षा के सख्त उपायों की मांग की है। शुरुआती पूछताछ के बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।