
जयपुर. मकर संक्रांति के दिन यानि 14 जनवरी को दो बदमाशों ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया, जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे।
जहां एक तरफ 14 जनवरी को हम सभी मकर संक्रांति का त्योहार धूमधाम से मना रहे थे उसी वक्त इस वारदात को अंजाम दिया गया। घटना जयपुर गोनेर रोड के आसपास की बताई जा रही है। खो नागोरियान निवासी रिजवान ने पुलिस को जानकारी देते हुए कहा कि 14 जनवरी की रात कानोता से घर लौटते समय उसे कुछ बदमाशों ने गोनेर रोड के पास रोक लिया और फिर गाड़ी से बाहर निकाला। और तो और उसके सिर पर सरिया से वार कर सिर फोड़ दिया। इसके बाद जेब में पड़े 12 हजार रुपए बदमाश लूट ले गए।
दोनों बदमाशों ने उसे लहूलुहान हालत में छोड़ दिया और भाग खड़े हुए। मौके पर कुछ स्थानीय लोगों ने पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसके सिर पर 5 टांके आए हैं। किसी तरह पीड़ित की जान बच पाई है।
यह भी पढ़ें: किसी के लिए उत्सव बना ‘त्योहार’ तो कितनों ने मनाया इसे अंतिम बार
फिलहाल पीड़ित ने खो नागोरियान थाने में दोनों बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।
Updated on:
16 Jan 2024 07:31 pm
Published on:
16 Jan 2024 06:31 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
