8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवक ने की आत्महत्या, हाथ की नस काट तीसरी मंजिल से कूदा, सिर फटा

Jaipur youth Suicide: राजधानी जयपुर में एक युवक ने तीसरी मंजिल से पड़ोसी की छत पर कूदकर आत्महत्या कर लिया। बताया जा रहा है कि युवक प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। युवक ने हाथ की नस भी काट ली थी।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Arvind Rao

Jul 28, 2025

Jaipur News

हरमाड़ा थाना (फोटो- पत्रिका)

Jaipur youth Suicide: जयपुर: राजधानी जयपुर के हरमाड़ा थाना इलाके में शनिवार रात एक युवक ने हाथ की नस काट ली। नस काटने के बाद तीसरी मंजिल से पड़ोसी की छत पर छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने एफएसएल टीम की मदद से सबूत जुटाए। पुलिस को उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।


थानाप्रभारी उदयभान ने बताया कि आत्महत्या करने वाला रोहन चौधरी (22) कल्याणपुरा थोई सीकर हाल शिवा नगर माचड़ा का रहने वाला था। आर्मी से रिटायर्ड पिता शीशराम शनिवार को गांव गए थे। घर पर मां और चचेरा भाई था। रात को खाना खाने के बाद रोहन तीसरी मंजिल पर बने कमरे में चला गया। देर रात उसने छत पर ब्लेड से हाथ की नसें काट लीं।


फट गया था युवक का सिर


नस काटने के बाद पड़ोस की छत पर छलांग लगा दी, जिससे उसका सिर फट गया और उसकी मौत हो गई। उधर, पुलिस का यह भी मानना है कि नस काटने से खून ज्यादा बहने के कारण वह बेहोशी की हालत में तीसरी मंजिल से पड़ोसी की छत पर गिर गया हो। पुलिस दोनों पहलुओं को लेकर जांच कर रही है।


टंकी पर मोबाइल, दीवारों पर खून के निशान


पार्षद महेश अग्रवाल ने बताया कि रोहन के घर की तीसरी मंजिल पर पानी की टंकी रखी है। वहीं पर उसका मोबाइल मिला। छत पर ब्लेड पड़ी मिली, दीवारों पर खून के निशान लगे थे। रोहन प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। उसकी दो साल पहले ही शादी हुई थी।


सुबह छत पर पड़ा देखा तो किया कॉल


रविवार सुबह करीब 8 बजे पीछे रहने वाले अशोक यादव ने पड़ोसी के बंद पड़े घर की छत पर रोहन को देखा। इस पर उन्होंने रोहन की मां को कॉल किया। मंदिर गई मां परिजन के साथ पड़ोसी की छत पर पहुंची। हालांकि, तब तक रोहन की मौत हो चुकी थी। जिस छत पर रोहन गिरा वहां रहने वाले लोग घर पर नहीं थे।