17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक्सपर्ट की निगरानी में हो रही जयपुराइट्स की ट्रेनिंग पाई समर कैम्प

3 जून तक चलने यह कैम्प मानसरोवर स्थित रयान इंटरनेशनल स्कूल, मालवीय नगर स्थित ज्ञान विहार स्कूल और विद्याधर नगर स्थित धारव हाई स्कूल में आयोजित किया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
एक्सपर्ट की निगरानी में हो रही जयपुराइट्स की ट्रेनिंग पाई समर कैम्प

एक्सपर्ट की निगरानी में हो रही जयपुराइट्स की ट्रेनिंग पाई समर कैम्प

पत्रिका इन एजुकेशन (पाई) की ओर से पाई समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बच्चों के साथ युवा भाग लेकर अपने समय का सदुपयोग कर रहे है। जयपुराइट्स में समर कैम्प को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। 3 जून तक चलने यह कैम्प मानसरोवर स्थित रयान इंटरनेशनल स्कूल, मालवीय नगर स्थित ज्ञान विहार स्कूल और विद्याधर नगर स्थित धारव हाई स्कूल में आयोजित किया जा रहा है।
जयपुराइट्स की गर्मियों की छुट्टियों को यादगार बनाने और सदुपयोग के लिए पाई की ओर से 40 से अधिक कोर्स संचालित किए जा रहे है। जिसमें जयपुराइट्स की आर्टिफिशिल इंटेलीजेंस, डिजिटल मार्केटिंग, पर्सनालिटी डवलपमेंट, कुकिंग, डांस, शूटिंग, सेल्फ डिफेंस, स्कैच कोडिंग, टर्टल ग्राफिक्स में सबसे ज्यादा रूचि नजर आ रही है।

सेल्फ डिफेंस , कुकिंग क्लास
कैम्प में एक्सपर्ट की निगरानी में शहर की महिलाएं कुकिंग क्लास में नए नए व्यजंन बनाना सीख रही है तो बच्चे डांस के गुर सीख कर इंजॉय कर रहे है। वहीं गल्र्स और बॉयज सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग ले रहे है। पेरेंट्स अपने बच्चों को एक्स्ट्रा स्मार्ट बनाने के लिए कैंप का सहारा ले रहे है। बच्चों में भी कैंप के माध्यम से कुछ सीखने का जुनून देखने को मिल रहा है।