
मतदान के लिए लगी कतार
जयपुर। पंचायत आम चुनाव 2020 के द्वितीय चरण में शनिवार को जयपुर जिले की चार पंचायत समितियों बस्सी, माधोराजपुरा, दूदू और जोबनेर पंचायत समितियों की 90 ग्राम पंचायतों में पंच-सरपंच का निर्वाचन शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित तरीके से संपंन्न हुआ। मतदाता सुबह से ही कतारों में खड़े अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। कोरोना काल की गाइड लाइन के अनुसार मत बूथों पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया। हालांकि कई जगह नियम टूटते भी दिखे। हालांकि पुलिस व प्रशासन की टीम भी पूरे मतदान पर नजर हुए थी।
पहले चरण के चुनाव में सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ने के बाद मतदाताओं को मास्क पहनने के बाद ही मतदान केन्द्र में प्रवेश दिया गया। मतदान पूर्व हाथों को सेनेटाइज कराने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना को लेकर मतदाताओं में भी खासी जागरूकता देखी गई। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर अंतर सिंह नेहरा ने कई मतदान केन्द्रों का दौरा कर मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण किया।
सुबह के समय मतदान की गति थोड़ी धीमी रही। सुबह 10 बजे तक बस्सी पंचायत समिति में 19.90 प्रतिशत, माधोराजपुरा पंचायत समिति में 17.50 प्रतिशत, दूदू पंचायत समिति मेंं 17.29 एवं जोबनेर पंचायत समिति में 18.27 फीसदी मतदान ही हुआ था। इसी प्रकार अपराह्न 3 बजे तक बस्सी पंचायत समिति में 64.88 फीसदी, माधोराजपुरा पंचायत समिति में 68.71 फीसदी, दूदू पंचायत समिति मेंं 62.66 एवं जोबनेर पंचायत समिति में 63.41 फीसदी मतदान हो चुका था।
शाम 5ः30 बजे तक बस्सी पंचायत समिति में मतदान प्रतिशत 81.37, माधोराजपुरा पंचायत समिति में 88.60, दूदू पंचायत समिति में 81.63 फीसदी एवं जोबनेर पंचायत समिति मेें 81.46 फीसदी हो चुका था। मतदान समाप्त होने के बाद बस्सी में कुल मतदान 82.31 फीसदी, माधोराजपुरा में 89.65 फीसदी, दूदू पंचायत समिति में 86.04 फीसदी एवं जोबनेर पंचायत समिति में 85.31 फीसदी मतदान का रहा। चाराें पंचायत समितियों में औसत मतदान 85.82 फीसदी हुआ।
Published on:
03 Oct 2020 11:19 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
