scriptJaipur: एसएमएस अस्पताल में दूसरे दिन भी सर्वर ठप, न डॉक्टर को दिखा पाए, न जांच करवा पाए मरीज | JaipuSMS hospital server down for the second day | Patrika News
जयपुर

Jaipur: एसएमएस अस्पताल में दूसरे दिन भी सर्वर ठप, न डॉक्टर को दिखा पाए, न जांच करवा पाए मरीज

सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल में तकनीकी गड़बड़ी के कारण सर्वर डाउन रहा।

जयपुरJun 01, 2025 / 11:22 am

Santosh Trivedi

sms hospital

Photo- Patrika

जयपुर. सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल में शनिवार को दूसरे दिन भी तकनीकी गड़बड़ी के कारण सर्वर डाउन रहा। इससे ओपीडी सेवाएं ठप हो गईं और लोग डॉक्टर को दिखाने के लिए पर्ची भी नहीं बनवा पाए। गंभीर मरीजों को अधिक परेशानी उठानी पड़ी, जबकि मरीज इधर-उधर चक्कर काटते रहे।
सुबह 8 बजे ओपीडी शुरू होते ही आइएचएमएस का सर्वर धीमी गति से चलने लगा और करीब सवा 9 बजे सर्वर पूरी तरह बंद हो गया। यह स्थिति साढ़े 10 बजे तक रही।
इसके कारण काउंटर पर पर्चियां बनना बंद हो गईं। लोग न तो पर्ची बनवा पाए और न ही डॉक्टर को दिखा पाए। ओपीडी में भीड़ बढ़ गई और गर्मी में मरीजों को खास परेशानी हुई।
एक मरीज हालत बिगड़ने से बेहोश होकर गिर गया, जिसे वहां मौजूद लोगों ने संभाला। जांच के लिए आए मरीज भी जांच नहीं करवा पाए। वे हाथ में पर्ची लेकर इधर-उधर भटकते रहे। कुछ मरीज बिना डॉक्टर को दिखाए लौट गए।
सर्वर डाउन होने के कारण कई मरीज भर्ती भी नहीं हो पाए। जिन मरीजों को भर्ती किया जाना था, उन्हें इंतजार करना पड़ा। वहीं, जिन मरीजों को डिस्चार्ज होना था, वे डिस्चार्ज नहीं हो सके।
यह भी पढ़ें

जयपुर में महिला के पेट से निकाली 15 किलो की गांठ, चिकित्सक बोले-पहली बार निकाली गई इस तरह की गांठ

दवाइयों के मामले में भी मरीज परेशान हैं। शुगर, हार्ट सहित अन्य बीमारियों की दवाइयां पिछले दो सप्ताह से अधिकतर डीडीसी काउंटरों पर उपलब्ध नहीं हैं। दवाइयां न मिलने से कई मरीज लौट रहे हैं, जबकि कुछ मरीजों को अन्य काउंटरों पर भेज रहे हैं। करीब डेढ़ घंटे तक सर्वर डाउन रहा। इससे मरीजों को परेशानी हुई, विशेषकर नए मरीजों को, जबकि पुराने मरीजों को अधिक दिक्कत नहीं हुई।
डॉ. सुशील भाटी, अधीक्षक, एसएमएस अस्पताल

Hindi News / Jaipur / Jaipur: एसएमएस अस्पताल में दूसरे दिन भी सर्वर ठप, न डॉक्टर को दिखा पाए, न जांच करवा पाए मरीज

ट्रेंडिंग वीडियो