20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आईएसआई के इशारे पर जैश और लश्कर ने बदला नाम

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर पाकिस्तानी आतंकी संगठनों ने अपना नाम बदल लिया है। लश्कर-ए-तैयबा ने अपना नाम अब अल-बराक रख लिया है तो वहीं पुलवामा हमले का जिम्मेंवार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने भी अब अपना नाम अल-उमर मुजाहिदीन कर लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Terrorist In UP Update: एटीएस पूछताछ में शकील ने बताए कई राज, आत्मघाती मानव बम के लिए बनाई गई महिला विंग

Terrorist In UP Update: एटीएस पूछताछ में शकील ने बताए कई राज, आत्मघाती मानव बम के लिए बनाई गई महिला विंग

आनंद मणि त्रिपाठी जयपुर

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर पाकिस्तानी आतंकी संगठनों ने अपना नाम बदल लिया है। लश्कर-ए-तैयबा ने अपना नाम अब अल-बराक रख लिया है तो वहीं पुलवामा हमले का जिम्मेंवार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने भी अब अपना नाम अल-उमर मुजाहिदीन कर लिया है। नाम परिवर्तन को जम्मू—कश्मीर को लेकर आईएसआई की रणनीति में आए बदलाव का हिस्सा माना जा रहा है।
आईएसआई के ही इशारे पर आतंकियों ने पिछले दिनों कश्मीर घाटी की हत्याओं में छोटे हथियार प्रयोग किए। सिमी,आईएम की स्लीपर सेल की तरह आतंककारी घटना के लिए आतंकियों को कभी हथियार, सामान और सहायता उपलब्ध कराने वाले युवकों का प्रयोग किया गया जो आसानी से घटना को अंजाम दे आम लोगों में घुल मिल गए।
पाकिस्तानी आतंकवाद को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जबरदस्त दबाव है। ऐसे में यह इसे एफएटीएफ के दबाव से निपटने के लिए भी रणनीति मानी जा रही है। गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थानीय आतंकवाद दिखाने के लिए आईएसआई के इशारे पर लश्कर-ए-तैयबा ने घाटी में अपना नाम टीआरएफ कर दिया था।